जलगांव , 3 दिसम्बर 2017, JTN, जलगांव निवासी श्री ललीत जी सुराणा के सुपुत्र चि. हितेष का शुभ विवाह जलगांव निवासी श्रीमान अनिल जी लुंकड़ की सुपुत्री कु.ममता के साथ रविवार दिनांक 3-12-2017 को दोपहर 1:30 बजे स्थानीय "अहिंसा तीर्थ" पर जैन संस्कार विधि से सान्नद सम्पन्न हुआ।
उपासक श्रीमान सुशील जी बाफना व सहयोगी सिधांसु जी ने संस्कारक की भूमिका निभाते हुए पुरे विधि विधान पूर्वक और धार्मिक मंत्रो के उच्चारण के साथ विवाह समारोह का मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाया ।
इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित लोग इस प्रसंग में शामिल हुए। तेरापंथ समाज के सभी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए । सैंकड़ो की संख्या में मौजूद लोगो ने सादगीपूर्ण तथा बिना किसी आडम्बर के आयोजित हुवे इस जैन संस्कार विधि के विवाह समारोह की प्रसंशा की।तेरापंथ युवक परिषद् जलगांव के अंतर्गत यह विवाह समारोह सम्पन्न हुआ।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :