Top Ads

अभातेयुप संगठन मंत्री एवं विजयनगर प्रभारी श्री मुकेश भटेवरा की विजयनगर संगठन यात्रा


14/12/2017, JTN विजयनगर, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित आयाम *संकल्प* के तहत अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री पवन जी मांडोत, परिषद प्रभारी एवं जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सहप्रभारी श्री मुकेश जी भटेवरा, अभातेयुप जैन होस्टल एवं डायलिसिस सेंटर के प्रभारी श्री राजेश चावत, प्रकाशन राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री रोहित जी कोठारी, कर्नाटक तपोयज्ञ एवं सामायिक प्रभारी श्री संपत जी चावत, चोका सत्कार सहसंयोजक श्री संजय जी पितलिया एवं टीम किशोर मंडल से श्री विशाल पितलिया ने परिषद की सारसंभाल की।


परिषद अध्यक्ष श्री अभिषेक कावड़िया ने सभी का स्वागत किया। अभातेयुप टीम ने विज़न 2017-2019 के आयामो की जानकारी दी। उपस्थित सभी सदस्यों ने सामायिक साधक बनने का आश्वासन दिया। आभार ज्ञापन परिषद सहमंत्री द्वितीय श्री महावीर टेबा ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन सहमंत्री प्रथम श्री श्रेयांश गोलछा ने किया। कार्यक्रम में परिषद एवं किशोर मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments