Top Ads

1850 कन्याओं ने स्वीकारे अणुव्रत संकल्प


दिनांक 14 दिसम्बर 2017, JTN, गुरूवार प्रात:7-30 बजे दिल्ली की सर्द हवाओं के बीच अणुव्रत समिति दिल्ली ने सर्वोदय कन्या विद्यालय, गांधी में लगभग  1850 बालिकाओं के मध्य "परिक्षा में टोप कैसे करें " विषयक अणुव्रत कार्यशाला आयोजित की गई | अणुव्रत गीत के संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसको स्वर दिया उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटवारी ने |आपने बालिकाओं के जीवन में अणुव्रतों की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंत्री डॉ कुसुम लुनिया ने चरित्र निष्ठा एवं संकल्प  शक्ति द्वारा मस्तिष्कीय क्षमता के विकास साथ टोप पोजिशन  पाने के स्मार्ट टिप्स बताए .साथ ही सभी को पहला , दसवां व ग्यारवां अणुव्रत (पर्यावरण की सुरक्षा व नशा मुक्त जीवन जीने )का संकल्प कराया|सहमंत्री डॉ हंसा संचेती ने  स्मरणशक्ति व एकाग्रता के रुचिकर प्रयोग कराए जो सभी बच्चों ने बहुत पसन्द  किये| कार्यक्रम का कुशल संचालन  श्री राजेश जैन ने किया ।बालिकाओं ने प्रभावित होकर कहा किसमय समय पर एसी कार्यशालाएं होती रहे जिससे हम लाभान्वित हो सके| प्रिसीपल श्रीमति खन्ना एवं स्कुल  को अणुव्रत पत्रिका भेंट की गई।






Post a Comment

0 Comments