जैन जीवन शैली: सिन्धुनूर
http://www.jainterapanthnews.in/2017/12/blog-post_10.html
आचार्य श्री महाश्रमणजी की शुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शनाश्रीजी के सानिध्य में सिंधनुर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजित जैन जीवन शैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मंडल एवं कन्यामण्डल ने जैनी जीवन शैली के 9 आयामों जैसे सम्यक दर्शन , अनेकांत, समन-संस्कृति आदि विषय पे रोचक प्रस्तुति दी गई और बताया गया कि हमे कैसे रहना चाहिऐ। कार्यक्रम में जैन जीवन शैली के प्रभारी राजेन्द्रजी कोचर गंगावती से अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में आ.भा.ते.यू.प के पूर्व महामंत्री एवं सभा अध्यक्ष हनुमान जी लुंकड़, आ.भा.ते.यू.प समिति सदस्य अनिलजी नाहर, महिलामण्डल अध्यक्षा श्रीमती शोभा भंडारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिता नाहर ने किया।
Leave your valuable comments about this here :