Top Ads

जैन संस्कार विधि : विवाह संस्कार, चेन्नई


 जैन संस्कार विधि  : संस्कारों का संवर्धन

             विवाह संस्कार


चेन्नई    29-11-2017,   आयुष्मान अरविन्द  (सुपुत्र श्रीमती कमलाबाई गणपतलाल चोरड़िया)  संग  सौभाग्यवती प्रमिला  (सुपुत्री श्रीमती कमलाबाई स्व.  मोहनलालजी बोहरा) का विवाह जैन संस्कार विधि द्वारा जैन भवन,  रायपूरम् में हुआ। सम्पूर्ण मंगल मंत्रौच्चार के साथ तेयुप चेन्नई के जैन संस्कार विधि संयोजक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने विधि पूर्वक शादी करवाई। चोरड़िया परिवार द्वारा तेयुप को मिले अनुदान और जैन संस्कार विधि द्वारा विवाह संपन्न करवाने के लिए तेरापंथ युवक परिषद् ,चेन्नई को आमंत्रित करने के लिए मंत्री श्री गजेंद्र खाँटेड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
   उपस्थित दोनों पक्षों के परिजनों ने सादगी पुर्ण इस जैन संस्कार विधि की सराहना की। शादी समारोह में बैंड-बाजे का उपयोग नहीं किया गया और खाने में संयमित खाद्य व्यंजनों का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर दोनों परिवार के परिजनों के साथ तेयुप उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र भंडारी, सहमंत्री संतोष सेठिया, तमिलनाडु अणुव्रत समिति मंत्री श्री ललित आंचलिया, बुलेटिन प्रभारी श्री मनोज ड़ुगरवाल, ज्ञानशाला सहप्रभारी कमल आच्छा के साथ अच्छी संख्या में गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments