चले तप की ओर (तपोयज्ञ): उत्तर हावड़ा
http://www.jainterapanthnews.in/2017/12/blog-post_14.html
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित तपोयज्ञ जिसमें तेरापंथ युवक परिषद् एवं किशोर मंडल उत्तर हावड़ा ने प्रत्येक माह की 13 तारीख को मासखमण (31 युवकों का एक साथ) करने का निर्णय लिया उसमें उत्तर हावड़ा के युवकों एंवम किशोरों ने ज्यादा से ज्यादा जिनकी उम्र 15-45 साल है बड़ी उत्साह के साथ अपना नाम लिखाया साथ ही साथ साध्वी श्री मल्लिकाश्री जी व श्रमणी जी के दर्शन हेतु भी गए।
9 युवक एवं किशोर साध्वी श्री व समणी जी के दर्शन कर उनसे से निवेदन किया कि आज उत्तर हावड़ा के युवकों व किशोरों ने उपवास किया है साध्वी ने सबको उपवास का पचखान करवाया और मंगल पाठ सुनाया। साध्वीश्री जी के सानिध्य में सामयिक, स्वाध्याय भी किया गया।
Leave your valuable comments about this here :