जैन संस्कार विधि से नामकरण : गुवाहाटी
http://www.jainterapanthnews.in/2017/12/blog-post_15.html
15 दिसंबर, गुवाहाटी, राजलदेसर निवासी गुवाहाटी प्रवासी श्री विजय सिंह - शांति देवी कुंडलिया के सुपौत्र एवं श्री विकास -दीपिका कुंडलिया के प्रथम सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से सम्पन्न हुआ। संस्कारक की भूमिका पड़िहारा निवासी श्री बाबुलालजी सुराणा (एम. एल.) एवं सुजानगढ़ निवासी श्री अशोक जी मालू ने निभाई। इस अवसर तेयुप गुवाहाटी की ओर से मंत्री श्री माणक जम्मड़ एवं सदस्य श्री अनीश बैद उपस्थित थे।
Leave your valuable comments about this here :