Top Ads

निर्माण कार्यक्रम का दूसरा चरण:टिटिलागढ़ महिलामंडल


15/12/2017 स्वछ भारत 'निर्माण'के अंतर्गत आज टिटिलागढ़ तेरापंथ महिलामण्डल साशकीय स्कूलों में जा कर स्वच्छता का संकल्प कराया। शिवप्रसाद स्कूल जहां पर कि एक साल तक हर 15 दिन में जा कर कार्यक्रम चलना है वहां सबसे पहले मंडल की टीम गयी। महिलामण्डल कि अध्यक्षा श्रीमती कृष्णाजी ने स्कूल में बच्चों को स्वच्छता और नशामुक्ति के बारे में समझाया औए संकल्प कराया। 'स्वच्छ हो प्यारा हिंदुस्तान' गीत का महिलामण्डल की बहनों ने संगान किया। उसके बाद कृष्णाजी ने बच्चों को बुक में कवर चढ़ाना सिखाया और लाफ्टर थैरेपी और महाप्राण ध्वनि कराया। फिर देसिल के नुआपाड़ा स्कूल में भी संकल्प कराया गया। वहां पर dustbin वितरित किया गया। फिर प्राइमरी स्कूल भी गए वहां भी संकल्प कराया और लाफ्टर थैरेपी और महाप्राण ध्वनि कराया गया। देसिल के गांव में जा कर वहां के ग्रामवासियों को भी इकट्ठा कर के नशा न करने के लिए प्रेरणा दिया और ''चलो गांव की ओर'' प्रोजेक्ट के तहत news paper के ठोंगे बनाना सिखाया और महिलामण्डल ने पुराने कपड़े और मिठाइयां वितरण किया। मंडल की 8 बहिनें आज इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे।

Post a Comment

0 Comments