दिल्ली-जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार
8 दिसम्बर 2017, शाहदरा, दिल्ली
श्री डूंगरगढ़ निवासी दिल्ली-शाहदरा प्रवासी श्री मोहनलाल जी गंग व श्रीमती निर्मला गंग के पुत्र मनोज गंग व पुत्रवधु नूतन गंग के नवजात शिशु का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि व जैन मंत्रोचार द्वारा संस्कारक श्री सुभाष दुगड़ (तेयुप दिल्ली के निवर्तमान मंत्री) व श्री विनीत मालू (तेयुप दिल्ली के वर्तमान जैन संस्कार विधि प्रभारी) द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री सुभाष दुगड़ ने जैन संस्कार विधि की जानकारी दी। तथा सभी से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इसका प्रयोग करें। दिल्ली तेयुप के मंत्री श्री प्रमोद संचेती ने गंग परिवार के प्रति बधाई एवम शुभकामनाये प्रेषित की व संस्कारकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तेयुप के क्षेत्रीय संयोजक श्री संजय संचेती, शाहदरा सभा सहमंत्री महेंद्र चोरड़िया, अन्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञात रहे मनोज गंग ओसवाल भवन ज्ञानशाला केंद्र के व्यवस्था सहयोगी व तेयुप के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :