Top Ads

"नये युग में बढ़ाये कदम" कार्यशाला : उत्तर हावड़ा

दिनांक 14/12/17, JTN, उत्तर हावड़ा महिला मंडल ने अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा निर्देशित "नये युग में बढ़ाये कदम" कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का शुभारंभ नवकार मंत्र के जप से हुआ तत्पश्चात अध्यक्ष श्रीमती कंचन पारख ने मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति कोठारी का अभिनन्दन किया। श्रीमती प्रीति कोठारी ने 'आंतरिक और बाह्य सौंदर्य' को कैसे बढ़ाये, उसके  लिए समझाया कि ध्यान, प्राणायाम आदि को हमे अपनी दैनिक दिनचर्या  मे अवश्य शामिल करना चाहिए जिस से हम स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही तनाव भी कम होगा और साथ ही साथ उन्होंने समझाया कि हमे अपनी वेशभूषा और  प्रसादन सामग्री का चयन भी सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि उससे बाह्य सौंदर्य झलकता है।जिससे हम शारीरिक,मानशिक एवम भौतिक  सभी तरह से  मेन्टेन रहेंगे।उन्होंने महाप्राण ध्वनि,कार्योत्सग और विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज भी सिखाये।'वन्दे सच्चम' का उच्चारण करते हुए कहा कि "ध्यान से हमारा आतंरिक और बाहरी व्यक्तित्व सुन्दर होता हैं। मंत्री श्रीमती सीमा बैद ने आभार ज्ञापन किया। अच्छी संख्या में बहनों ने कार्यशाला में  सहभागिता दर्ज करवाई।


Post a Comment

0 Comments