Top Ads

ATDC सूरत में जुड़ा विकास का एक ओर अध्याय.....


तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा संचालित आचार्यश्री महाप्रज्ञ चिकिसालय व आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर में दिनाक 20 जनवरी 2018 शनिवार को सुबह 11.45 बजे जैन संस्कार विधि द्वारा , अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमलजी कटारिया की अध्यक्षता में दंत चिकित्सा विभाग 2 का शुभारंभ किया गया। संस्कारक श्री सुशीलजी गुलगुलिया,श्री धरम चंदजी व जैन संस्कार विधि प्रभारी संयम खटेड द्वारा जैन संस्कार विधि सानन्द परिसम्पन्न की गई। सर्वप्रथम संस्कारको द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमलजी कटारिया ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेशजी गुगलिया, राष्ट्रीय महामंत्री संदीपजी कोठारी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवनजी मांडोत, सूरत परिषद प्रभारी दिनेशजी बुरड़, सूरत परिषद अध्यक्ष श्री दीपक रांका, मंत्री प्रकाश छाजेड़ व उपस्थित सभी महानुभावो का तिलक कर मंत्रोचार के साथ डेंटल चेयर यूनिट 2 का उदघाटन स्वरूप फीता खोल शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने नई फुल ऑटोमेटिक मशीन का अवलोकन किया और उपस्थित डॉ. खुशाली पटेल  व amc मुख्य संयोजक प्रवीणजी नाहर द्वारा सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई। तद्पश्चात इस उदघाटन समारोह को एक सभा के रूप में AMC प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमलजी कटारिया ने की तथा साथ में पधारे उपाध्यक्ष श्री मुकेशजी गुगलिया , महामंत्री श्री संदीपजी कोठारी, संगठन मंत्री श्री पवनजी मांडोत , परिषद प्रभारी श्री दिनेशजी बुरड़, परिषद अध्यक्ष श्री दीपक रांका ने मंच साझा किया। शुरुआत कार्यकारिणी सदस्य राहुल संकलेचा द्वारा मंगलाचरण से हुई ,तेयुप सूरत अध्यक्ष दीपक रांका द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया तद्पश्चात amc मुख्य संयोजक अमित गन्ना द्वारा चिकित्सालय की गतिविधि के बारे में अभिव्यक्ति दी गई। सभी उपस्थित चिकित्सालय में कार्यरत डॉ व कर्मचारियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष परिचय करवाया गया तथा उनके द्वारा दी जा रही सेवा का मूल्यांकन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमलजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सूरत परिषद एक जागृत एवम् कर्मठ परिषद है यह जो भी कार्य करती है वो ठोस ही होता है आज मेने इस चिकित्सालय को देखा और पाया कि कितना सुव्यवस्थित व सुविधा युक्त है आज दूसरी डेंटल चेयर का उदघाटन हुआ जो कि संभवतया देश मे सभी कार्यरत ATDC में सबसे नई टेक्नोलॉजी से पूर्ण मशीन है में तेयुप सूरत को इस मानव सेवा के कार्य के लिए बहुत बहुत साधुवाद देता हूं। 
     विगत दिनों में तेयुप सूरत द्वारा एक मेगा आई चेकअप केम्प किया गया था उसकी विस्तृत जानकारी के लिए तेयुप सूरत कोषाध्यक्ष जितेंद्र गादिया व सहमंत्री दीपक मेहता ने जानकारी दी। अंत मे आभार ज्ञापन amc संयोजक मनीष परमार द्वारा दिया गया।कुशल मंच संचालन मंत्री प्रकाश छाजेड़ व प्रवीण नाहर द्वारा किया गया। इस उदघाटन समारोह की सुंदर व्यवस्था के लिए amc संयोजक अमित सुराणा , अमित चोपड़ा, अमित सेखानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments