अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद शहादा द्वारा हर महीने के प्रथम रविवार को सामूहिक रूप से जैन संस्कार विधि से जन्मदिवस मनाने का आयोजन किया जाता है। आज ०७/०१/२०१८ को तेरापंथ भवन शहादा में सामूहिक जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे १२ लोगो का जन्मदिवस मनाया गया ( कैलाशजी संचेती, प्रमोदजी गेलड़ा, कल्पेशजी गेलड़ा, आलोकजी गेलड़ा, क्रीष भंडारी, भवि गेलड़ा, मीनाजी संचेती, साधनाजी गेलड़ा, रुपालीजी गेलड़ा, जागृतिजी गेलड़ा, रुपालीजी गेलड़ा,लक्ष्मीजी गेलड़ा)।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :