Top Ads

Fwd: जन्मोत्सव-केसिंगा



केसिंगा (ओड़िशा)
आज दिनांक 7-01-2018 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा द्वारा  समाज के 23 व्यक्तियों का जन्मोत्सव कार्यक्रम जैन संस्कार विधी से  संस्कारक अनूप कुमार जैन द्वारा संपन्न कराया गया । नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सह संयोजक श्री राधेश्याम जैन ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा के अध्यक्ष एवं केसिंगा जैन संस्कार विधि के संस्कारक अनूप कुमार जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी का स्वागत किया एवं जैन संस्कार विधि के बारे में बताते हुए सभी संस्कार जैन विधि से संपादित करने का निवेदन किया और जैन विधि द्वारा मंत्रोच्चार के माध्यम से जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन कराया। उपस्थित सभी सहभागियों को कार्यक्रम के संयोजक श्री शुभंकर जैन एवं सह संयोजक श्री राधेश्याम जैन द्वारा अभिनंदन पत्र एवं गिफ्ट भेंट स्वरूप दिया गया। आभार ज्ञापन की कड़ी में अध्यक्ष अनूप कुमार जैन ने सभी का आभार ज्ञापन किया । इस कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक श्री शुभंकर जैन ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया। कार्यक्रम में स्थानीय सभा, महिला मंडल,कन्या मंडल, युवक परिषद के सदस्यों के साथ ज्ञानशाला के काफी बच्चे उपस्थित थे ।उपस्थित सभी लोगों ने अल्पाहार करते हुए कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे परिषद के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा ।

Post a Comment

0 Comments