तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता और टॉलीगंज संयुक्त तत्वावधान में पिकनीक 2018 का आयोजन हुआ जिंसमे जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव अभातेयुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नवीन बैंगानी की उपस्थिति में मनाया गया साथ ही अभातेयुप के उपक्रम तपोयज्ञ में 31 नामों की लिस्ट राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को कोलकाता अध्यक्ष मनीष डागा ने दी।
14, जनवरी 2018, (ABTYP JTN), तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता और टॉलीगंज ने संयुक्त तत्वावधान में पिकनीक 2018 का आयोजन किया गया। पिकनीक में लगभग 1500 से भी उपर बच्चों सहित श्रावक समाज की उपस्थित रही सभी ने पूरे दिन मौज-मस्ती का आनन्द उठाया। कार्यक्रम में खेल कूद मौज मस्ती के साथ साथ जिन लोगो का जन्म जनवरी माह में हुआ है उनका जन्मदिन जैन संस्कार विधि से अभातेयुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नवीन बैंगानी, शाखा प्रभारी सुनील दुगड़ जैन व अन्य प्रबुद्धजन की उपस्थिति में मनाया गया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री नवीन बैंगानी एवं शाखा प्रभारी सुनील कुमार दुगड़ का सम्मान भी परिषद् द्वारा किया गया एवं दोनों ने अभातेयुप के उपक्रमों के बारे में जनसम्मुह को बताया। अभातेयुप के उपक्रम तपोयज्ञ में 31 नामों की लिस्ट राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को कोलकाता अध्यक्ष मनीष डागा ने दी। संस्कारक के रूप में उपासक महेंद्र दुगड़, संदीप नाहर, मनोज सुराणा, उपासक पंकज दुधोडिया ने जैन संस्कार विधि से जन्मदिन संस्कार सानंद सम्पन्न किया।
संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सारेगामा के पार्टिसिपेट मास्टर जयेश कुमार आकर्षण का केंद्र बने तो वही सांगवी ग्रुप, जादूगर से लेकर RJ विनीत, सर कटा हुआ व्यक्ति, हैपी स्ट्रीट, किड्स कोर्नर, फूडजाॅन, सबके लिये पूरे दिन भर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अहिंसा यात्रा अभातेयुप के JTN, सत्कार चौका सहित सभी उपक्रमों को कटआउट के माध्यम से उपस्थित जनसम्मुह को दिखाया गया। लोगों का कहना था हमें इंतजार रहता है। आपकी पिकनिक का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेयुप का पिकनीक का कार्यक्रम इतना शानदार था।
कार्यक्रम में अनेक गैम्स मंच के द्वारा खिलाये गये जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक घंटे लक्की ड्रा का विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम में परिषद के पूर्व अध्यक्षों, विशिष्ठजनों की पूरे दिन उपस्थिति रही। कार्यक्रम आॅरबिट फार्मस में आयोजित था। आॅरबिट ग्रुप से श्री बसन्त पारख ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। तेरापंथ युवक परिषद् कोलकाता के अध्यक्ष श्री मनीष डागा, टाॅलिगंज अध्यक्ष आनन्द बागरेचा एवं पूरी पिकनीक टीम ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अथक श्रम दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोगी रहे बीका बैंकव्वेट श्री दिनेश गोयल, श्री हरि ग्रूप, एफ.टी.सी. ग्रूप के श्री फतेहचन्द चिण्डालिया, श्री सुनील चोपड़ा टाॅलिगंज, गूडलक काॅरियर के श्री हनुमालमल श्यामसुखा, अर्हम इन्टाप्राइजेज के श्री मनोज गुलाब पींचा, ओम नमकीन से श्री गौरव बोथरा, विशेष रूप से सुराणा कंसलटेंसी से बच्छराज पवन मणोत सुराणा, जीओ-जीतो, सिगनेचर इवेंट एवं पुगलिया कैटर्स रहे।
कार्यक्रम में पीछले दस दिनों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना अथक श्रम दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस के लिये डिस्काउंट बुकलेट एवं अनेक डिस्काउंट कुपन भी वितरित किये गये। अहिंसा यात्रा एवं पिकनीक के ऊपर बनाया गया कीरिंग भी वितरीत किया गया। पवन कुमार सुराणा, मनोज कुमार सुराणा, अनुज बागरेचा, आशिस लिंगा, जितेन्द्र खटेड़, मनीष जैन, पंकज डोसी, कुलदीप सेठिया, अजय पींचा, आजाद नाहटा, ललित नाहटा, राकेश चिण्डालिया, हर्श दुगड़, हेमन्त डागा, नितेष बैद, महेन्द्र बैंगानी, निलेश सिंघी, चमन श्रीमाल, पंकिृत चिण्डालिया, प्रवीण सिंघी, विकास हीरावत, रिशभ नाहटा, दीपक बोथरा, संदीप नाहर, प्रवीण बरड़िया, संजय पारख, रजत दुगड़, जय चैरड़िया, मोहित नाहटा, केवल सिंघी, संदीप सिंह मणोत (बंटी), मनोज कुमार सुराणा (राजगढ़), संदीप मणोत, पुनीत चैरड़िया, अरिहंत बच्छावत, अमन गीड़िया, भरत नखत, अरिहन्त घोड़ावत, विनय सेठिया, जितेन्द्र बैंगानी, राजीव बोथरा, प्रीत बैद, अभिषेक मणोत, सिद्धार्थ रांका, राकेश राखेचा, अमित मणोत, विनय चैरड़िया, विकास पुगलिया, राजेश गोठी, मोहित दुगड़, हर्ष डागा, जितेन्द्र सुराणा, अशोक दुगड़, प्रवीण दुगड़, आदेश चैरड़िया, पंकज तातेड़ इन सभी कार्यकर्ताओं ने पिकनीक में अथक श्रम दिया। कार्यक्रम में अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ के पंकज दुधोडिया, बरखा गिडीया, भानुप्रिया कोठारी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन अमित तातेड़ ने किया।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :