Top Ads

श्री तुलसी दुगड़ ने किया प्रधान न्यासी के रूप में दायित्व ग्रहण

जय तुलसी फाउंडेशन का दायित्व ग्रहण समारोह
23 जून 2018, कोलकता, JTN, साध्वी श्री पीयूषप्रभा जी के सानिध्य में दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कर्मठ कार्यकर्ता सुश्रावक श्री तुलसी दुगड़ ने प्रधान न्यासी के रूप में जय तुलसी फाउंडेशन का दायित्व ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ धर्मसंघ के अनेक केंद्रीय व स्थानीय सभा-संस्थाओं, जैन कार्यवाहिनी के साथ साथ कई श्रावक श्राविकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री के नमस्कार महामंत्र के जप से हुआ। साध्वी श्री पीयूषप्रभा जी व समणी कमल प्रज्ञा जी ने मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए आध्यात्मिक उन्नयन की कामना की।
स्वागत वक्तव्य साउथ कोलकाता सभा के श्री सुरेंद्र दुगड़ ने दिया। कार्यक्रम में तेरापंथ विकास परिषद के सदस्य श्री बनेचन्द मालू, श्री बुधमल दुगड़, महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हंसराज बेताला, जय तुलसी फाउंडेशन के निवर्तमान प्रधान न्यासी श्री हीरालाल मालू, आचार्य तुलसी महाश्रमण एजुकेशन एन्ड रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री कमल दुगड़, जैन विश्व भारती विश्वविधालय के उपकुलपति डॉ बछराज दुगड़, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश मालू, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप कोठारी, अमृतवाणी के मंत्री श्री प्रकाश बैद, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमति कल्पना बैद, राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद के अध्यक्ष श्री तनसुख बैद, श्री सलिल लोढ़ा ने अपनी भावाभिव्यक्ति में श्री तुलसी दुगड़ को कार्यकाल की सफलता के लिए मंगलकामना शुभकामना प्रेषित की।
दायित्व ग्रहण के पश्चात अपने प्रथम वक्तव्य में श्री तुलसी दुगड़ ने आचार्य श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा आचार्य प्रवर के आध्यात्मिक आशीर्वाद व श्रावक समाज के व्यापक सहयोग से जय तुलसी फाउंडेशन के लोक कल्याणकारी कार्यों को और विशाल रूप से संपादित करने का संकल्प दोहराया। आपने फाउंडेशन के महामंत्री के रूप में श्री सुरेंद्र बोरड़ को मनोनीत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कल्याण परिषद के संयोजक श्री विनोद बैद ने किया। कार्यक्रम में जैन तेरापंथ न्यूज के संपादन टीम सदस्य श्री पंकज दूधोड़िया भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments