Top Ads

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा अभातेयुप के MBDD अभियान को समर्थन

11 जुलाई 2018। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव ( MBDD) की प्रशंसा करते हुए इस मानव सेवा के उपक्रम को अपना समर्थन घोषित किया।
आज माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने MBDD के बैनर और ब्रोशर का विमोचन किया एवं अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर MBDD के बैनर अनावरण की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 2014 में 1 लाख से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित  कर रक्तदान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान करने वाले संगठन अभातेयुप द्वारा 500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाकर पुनः 1 लाख रक्त यूनिट एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने सभी देशवासियों से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर इस मानवीय सेवा के पुनीत कार्य में सहभागी बनने हेतु आह्वान किया है।

Glad to meet the team of Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak parishad who are world highest blood donor organisation which made Guiness world record for collecting highest blood donation in single day in 2014.
They are planning to organise 500 Plus camps and will be collecting 100000 units of life .
So I request each and every citizen of country to come forward for blood donation regularly and contribute your bit towards the most noble and humanitarian cause.
“Raktdaan karke dekho achaa lagta hain “

अभातेयुप अध्यक्ष श्री विमल कटारिया एवं महामंत्री श्री संदीप कोठारी  ने इस हेतु माननीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। MBDD के राष्ट्रीय संयोजक श्री हितेश भांडिया एवं सहसंयोजक श्री नितेश कोठारी ने माननीय मंत्रीजी के इस आह्वान को युवकों का उत्साह बढ़ाने वाला बताया ।

Post a Comment

0 Comments