23/12/2018 को अभातेयुप निर्देशित FIT YUVA HIT YUVA कार्यक्रम का भव्य शरुवात तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा किया गया । सुबह लगभग 6.30 बजे साउथ हावड़ा स्थित आचार्य श्री महाप्रज्ञ स्तम्ब से नवकार महामंत्र का संगान करके लगभग 2 km का Walking मैराथन किया गया। जिसके पूर्व सभी सहभागियों का फॉर्म भराकर उनकी जांच की गई , जिसमे Weight, Blood Presure, Blood Sugar की जांच कराई गई। मैराथन की शुरवात श्री बिकाश श्यामसूखा, परिषद के श्री राजेश कुमार दुगड़, श्री मनोज कुमार बोहरा ने जैन ध्वज लहराकर की। मैराथन साउथ हावड़ा स्थित समसुल हक़ ग्राउंड पहुँचकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ज्ञान पॉइंट के मुख्य प्रशिक्षक जानेमाने Dietician श्री राजीव मिश्रा ने सभी को बताया कि कैसे हम अपने आप की Fit रख सकते है , उनकी टीम द्वारा Zumba , योग भी करवाया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्री राजेश कुमार दुगड़ ने सभी सहभागियों को FIT YUVA HIT YUVA के तहत Fit रहने के लिए सामूहिक संकल्पित करवाया।
अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश डागा ने अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में लगभग 85 संभागियों ने हिस्सा लिया , जिसमे 55 साथियों ने अभातेयुप द्वारा 108 दिनों में अपने को FIT बनाने का Challenge स्वीकार किया। परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंघी, उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार बैद, सहमंत्री श्री मोहित दूधोडिया, सहमंत्री श्री गगनदीप बैद, कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार बेंगाणी, संग़ठन मंत्री श्री ज्ञानमल लोढा , कार्यकारिणी सदस्य श्री अजित दुगड़, श्री अमित बेगवानी, श्री अशोक कुमार नाहटा, श्री अशोक कुमार कुहार, श्री भानु प्रताप चोरडिया, श्री बिजय राज पगाडिया, श्री गौरव पारख, श्री हर्ष बांठिया, श्री कुंदन दुगड़, श्री मनीष कुमार बैद, श्री मोहित कोठारी, श्री नीरज कुमार डागा, श्री पंकज एन दुगड़, श्री ऋषभ दूधोडिया, श्री संदीप चोपड़ा, श्री सुमित कुमार बैद, श्री सुनीत नाहटा, श्री विनीत लोढा, श्री विपिन सुराणा, एवं परिषद के साधारण सदस्यों सहित किशोर मंडल के लगभग सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के संयोजक श्री बिजयराज पगाडिया, श्री विपिन सुराणा ने अपने अथक परिश्रम से कार्यक्रम को संपादित कराया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन परिषद के मंत्री JTN प्रतिनिधि श्री बिरेन्द्र बोहरा ने कुशलता पूर्वक किया । अभातेयुप द्वारा ऐसे अनूठे आयाम का निर्देशन पाकर पूरी परिषद एवम किशोर मंडल में अद्भुत जोश देखने को मिला , पूरे तेयुप साउथ हावड़ा परिवार अभातेयुप का ऐसी अनोखी सोच के लिए आभार व्यक्त करती है, FIT YUVA HIT YUVA के पश्चिम बंगाल राज्य प्रभारी श्री अनंत बागरेचा द्वारा हमे समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा। परिषद के अध्यक्ष और अभातेयुप द्वारा नियुक्त MBDD के पश्चिम बंगाल राज्य प्रभारी श्री सूर्य प्रकाश डागा ने इस कार्यक्रम में अपनी नई सोच को समिल्लित करके कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। FIT YUVA HIT YUVA में पहुँचे सभी सहभागियों को पदक द्वारा सम्मानित भी किया गया । परिषद प्रसासन का भी आभार व्यक्त करती जिनका पूरा सहयोग परिषद को मिला।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :