Top Ads

कोलकाता में हुआ Yuvathon'18 का भव्य आगाज

FIT YUVA HIT YUVA
कोलकाता में हुआ Yuvathon'18 का भव्य आगाज
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारीगण की थी गरिमामय उपस्थिति
9 दिसंबर 2018, कोलकाता, JTN, अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद टॉलीगंज द्वारा आयोजित युवाथन कार्यक्रम का आगाज महानगरी कोलकता से हुआ। इंटरनेट के युग मे में आज के युवा शक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता बरतनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय तेरपंथ युवक परिषद ने इस बार फिटयुवा हिटयुवा का आयोजन किया। देश भर में इसके पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, युवक एवं किशोर बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया।
इसका आग़ाज़ कोलकाता में भव्यता के साथ हुआ। रविवार सुबह 5.30 बजे युवाओ का हज़ारों की संख्या में मैदान में आना उनका सेहत के प्रति उनका मनोबल दिखा रहा था। प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर की दौड़, वॉक कसरत, मेडिकल कंसल्टिंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 
इस कार्यक्रम में लगभग 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, सौरव विवेक (FAME - DID) के जुम्बा डांस से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने अपनी पूरी टीम के साथ जुम्बा किया और फिर रेस की शुरुवात की। सभी ने 2 किलोमीटर के वाक में हिसा लिया। इसके साथ साथ प्रख्यात डायटीशियन हीना नफ़ीस ने सेहत के लिए महत्वपूर्ण स्वस्थ टिप्स दिए। इस कार्यक्रम में कोलकाता की अन्य परिषदो के साथ साथ अन्य कई संस्थाओ ने अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में अभातेयुप अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने युवा शक्ति को फिट रहने की प्रेरणा दी। अभातेयुप के महामंत्री श्री संदीप कोठारी ने भी सेहत से जुड़े विचार रखे। 
कार्यक्रम में अमृतवाणी के अध्यक्ष श्री प्रकाश बैद , JVB के उपाध्यक्ष श्री रतन दूगड़ , TPF के महामंत्री श्री सुशील चोरडिया, JVB के कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद बैद, अभातेयुप के कोषाध्यक्ष श्री नवीन बैंगानी, अभातेयुप के संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत, जीतो कोलकता चैयरमैन श्री नरेन्द्र श्यामसुखा, हिट युवा फिट युवा के केंद्रीय संयोजक श्री सुनील दुगड़, टॉलीगंज सभा अध्यक्ष श्री मानक डागा, अभातेयुप के श्री राजेश चावत, टॉलीगंज तेयुप के शाखा प्रभारी श्री मनीष दफ्तरी, श्री विकास श्यामसुखा, श्री अजय पींचा, JTN प्रतिनिधि श्री जितेंद्र सिंघी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अभी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
सक्रिय परिषद के रूप में कोलकाता, पूर्वांचल, उत्तर हावड़ा, उत्तर कोलकाता, लिलुआ, हिंदमोटर ने अच्छा सहयोग दिया। कोलकाता अध्यक्ष - श्री जीतेन्द्र कुंडलिया, मंत्री- श्री रौनक बैद, पूर्वांचल मंत्री- श्री आलोक बरमेचा, उत्तर हावड़ा अध्यक्ष - श्री मनोज सिंघी, मंत्री - श्री प्रवीण सिंघी, उत्तर कोलकाता मंत्री- श्री वीरेंद्र बैद, लिलुआ अध्यक्ष- श्री आशीष बोथरा मंत्री- श्री भरत सिरोहिया, हिंदमोटर अध्यक्ष- श्री महेंद्र दुगड़ मंत्री- श्री लकी बांठिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे। टॉलीगंज परिषद के सक्रिय मंत्री श्री सुमित कोठारी, श्री विनय सेठिया, श्री ऋषभ नाहाटा , श्री शशांक सुराना , श्री अरिहंत , श्री हर्ष डागा , श्री अनुज बाग़रेचा, श्री दीपक बोथरा आदि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को बनता था।

Post a Comment

0 Comments