Top Ads

अहिंसा यात्रा के प्रणेता, शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी का कोयम्बत्तूर में नागरिक अभिनंदन समारोह 6 फरवरी को






आचार्य महाश्रमण मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिती एवं श्री कोयम्बत्तूर जैन महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में तीर्थंकर के प्रतिनिधि,  महान जैनाचार्य, आचार्य श्री महाश्रमण जी का अपनी धवल सेना के साथ दिनांक 6 फरवरी 2019 को तमिलनाडु के औद्योगिक शहर कोयम्बत्तूर में तेरापंथ के महाकुंभ 155वें मर्यादा महोत्सव के आयोजन हेतु मंगल प्रवेश होगा ।

तेरापंथ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की अगुवाई में सद्भावना, नैतिकता एवं नशामुक्ति की प्रेरणा देती हुई अहिंसा यात्रा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश की सीमा से सटे भारत देश के अनेकों सरहदी क्षेत्र  सहित भारत देश के अनेकों राज्यों से होते हुए तमिलनाडु राज्य में जन जन का कल्याण हेतु गतिमान है |

आचार्य श्री महाश्रमण के कोयम्बत्तूर प्रवेश पर भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन दिनांक 6 फरवरी 2019 को सुबह 10 बजे से सगुणा ऑडिटोरियम, कालापट्टी रॉड, कोयम्बत्तूर में आयोजित होगा । इस भव्य आयोजन में कोयम्बत्तूर शहर के सभी धर्मसंघ एवं सामाजिक व् व्यावसायिक जगत के अनेकों गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे ।

Post a Comment

0 Comments