Top Ads

तेरापंथ समाज के प्रतिभावान युवा व्यक्तित्व श्री विशाल दुगड़


तेरापंथ समाज में कई प्रतिभा सम्पन्न युवा व्यक्तित्व है जिन्होंने अपने कार्य के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसा ही एक 27 वर्षीय प्रतिभावान युवा श्री विशाल दुगड़ स्व रतनलाल दुगड़ के सुपौत्र एवं श्री राजेन्द्र  - सरला दुगड़ के सुपुत्र (रतनगढ़ -कोलकाता) जिसपर तेरापंथ समाज को ही नही अपितु सम्पूर्ण जैन समाज को नाज है।
श्री विशाल दुगड़ ने CARNEGIE MELLON UNIVERSITY में कुछ साथियों के साथ मिलकर पायलट रहित हेलीकॉप्टर का निर्माण किया। जिसका सफलतम प्रदर्शन हुआ। उल्लेखनीय है कि आपने कोलकाता में रहकर डॉन बोस्को (पार्कसर्कस) में अध्ययन करने के बाद BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके पश्चात आपने तीन साल बेंगलुरु में रक्षा स्टार्टअप टोनबो इमेजिंग में कार्यरत रहने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए CARNEGIE MELLON UNIVERSITY (US) चले गए। वर्तमान में आप सेल्फ ड्राइविंग कंपनी AURORA में काम करते है जो विश्व की सबसे जाने-माने कंपनियों में से एक है। यह कंपनी चालक रहित ड्राइविंग पर काम करती है। ज्ञात रहें आपके पिता श्री राजेन्द्र जी ने भी BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी तथा आपके भाई श्री नितेश दुगड़ (MBA) भी सिंगापुर के सिटी बैंक में डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवा दे रहे है। श्री विशाल दुगड़ को देश, समाज, परिवार का नाम रोशन करने के लिए अभातेयुप व अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज परिवार की ओर से भी ढेरों शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments