Top Ads

MBDD जागरूकता अभियान के तहत तेयुप कोलकाता व तेयुप टालीगंज ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

15 जनवरी, कोलकाता, JTN, अभातेयुप परिषद द्वारा निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव जिसका आयोजन भारत के पूर्वी क्षेत्र सहित नेपाल में 20 जनवरी 2019 को होने जा रहा है। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की जागरूकता फैलाने में सभी परिषदें अपना पूरा योगदान दे रही है इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद् कोलकाता व टालीगंज ने कोलकाता के प्रसिद्ध दी प्रेस क्लब में दोपहर 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंगाल के इंग्लिश, हिंदी व बंगाली समाचार संवाददाताओं की अच्छी संख्या में उपस्थिति थी। कार्यक्रम की शुरुआत सभी ने नमस्कार महामंत्र के संगान से किया। उसके बाद उपस्थित दोनों परिषद के अध्यक्षों ने आए हुए सभी संवाददाताओं का स्वागत किया एवं उनसे यह निवेदन किया कि वे अपने अखबार के माध्यम से कोलकाता मे होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। 
तत्पश्चात अ.भा.ते.यु.प से पधारें सुनील जी ने अभातेयुप परिषद व तेरापंथ युवक परिषद के बारे में, उनके उद्देश्यों के बारे में, उनकी गतिविधियों के बारे में, पिछले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव व 20 जनवरी 2019 को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की विस्तृत जानकारी सभी को दी। तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुण्डलिया ने कोलकाता एवं टॉलीगंज द्वारा आयोजित होने वाले सभी रक्तदान शिविरों की जानकारी दी। 
तेरापंथ युवक परिषद टॉलीगंज के अध्यक्ष अनंत बागरेचा ने विगत में हुए सभी केम्पस कि जानकारी देते हुए मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव से जुड़े सभी सर्टिफिकेट मीडिया के सामने रखें। उसके बाद मौजूद संवाददाताओं ने कुछ प्रश्न रखें जिसका जवाब दोनों परिषदों के मंत्री ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन दोनों परिषदों के उपाध्यक्षों ने मिल कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी एवं सभी संवाददाताओं के लिए परिषद की ओर से एक प्रतीक चिन्ह डायरी के रूप में दी गई।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता की ओर से जितेंद्र कुमार कुण्डलिया (अध्यक्ष), रौनक बैद (मंत्री), अभिषेक मनोत (उपाध्यक्ष प्रथम) एवं पुनीत चौरिड़या (संगठन मंत्री) मौजूद थे और तेरापंथ युवक परिषद टॉलीगंज की ओर से अनंत बागरेचा (अध्यक्ष), सुमित कोठारी (मंत्री) एवं विनय सेठिया (उपाध्यक्ष प्रथम) मौजूद थे। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता के संगठन मंत्री पुनीत चौरिड़या का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments