Top Ads

आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगामी 2019 चातुर्मास स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय हेतु चिंतन बैठक

आचार्य श्री महाश्रमणजी का आगामी 2019 का चातुर्मास बेंगलुरु में होने जा रहा है आचार्य महाश्रमण व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री मूलचंद जी नाहर के नेतृत्व में चातुर्मास की तैयारियां अपने चरम पर है श्री मूलचंद नाहर के निर्देशन में चतुर्मास स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है इसकी व्यवस्था हेतु एक तेयुप अध्यक्ष मंत्री व संयोजकों की चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। 
सामूहिक मंगलाचरण बेठक का शुभारंभ न्यू शांतिसागर होटल विजयनगर में हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन डॉ श्री प्रकाश छाजेड़ द्वारा किया गया जिसको सभी सदस्यों ने दोहराया।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया।तत पश्चात सभी सदस्यों ने एक एक कर अपना परिचय दिया। श्री विमल कटारिया ने अस्थाई चिकित्सयालय की भूमिका सबके सामने रखी ।चिकित्सयालय में एक मेडिकल स्टोर, इको, टीएमटी,ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, डेंटल, ऑय केअर,फिजियोथैरेपी, लैबोरेटरी आदि मशीनरी उपलब्ध कराने हेतु सभी के सुझाव लिए। मेडिकल स्टोर की जिम्मेदारी   श्री नवनीत मुथा, श्री संतोष पोरवाड़, श्री दीपक गिलुण्डिया को दी गयी। मेडिकल स्टोर लाइसेन्स एवं स्टाफ,  बिलिंग सॉफ्टवेयर एवं मशीनरी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी श्री सुनील बाफना को दी गयी। एम्बुलेंस की जिम्मेदारी  टी. दासरहल्ली अध्यक्ष श्री भगवती लाल माण्डोत को दी गयी। चिकित्सयालय हेतु अच्छे डॉक्टर्स उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी डॉ श्री प्रकाश छाजेड़ के साथ सुनील बाफ़ना एवं भगवतीलाल मांडोत को दी गयी। तेयुप बैंगलोर से मंत्री श्री ललित सेठिया,विजयनगर मंत्री श्री महावीर टेबा, राजाजीनगर अध्यक्ष श्री चंद्रेश माण्डोत, HBST हनुमंतनगर अध्यक्ष गौतम खाब्या, राजराजेश्वरी नगर मंत्री अमित नोलखा, सहित सभी परिषद के मंत्री  एवं सयोजक उपस्थित थे। संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत ने किया।

Post a Comment

0 Comments