Top Ads

मंत्री मुनि के सान्निध्य में आयोजित हुई प्रबुद्ध महिला शिखर सम्मेलन

मंत्री मुनि के सान्निध्य में आयोजित हुई प्रबुद्ध महिला शिखर सम्मेलन

कन्या सुरक्षा सर्किल का भी जयपुर में हुआ उद्घाटन

अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती कुमुद कच्छारा, महामंत्री श्रीमती नीलम सेठिया के अलावा अनेकों प्रबुद्ध गणमान्य महिलायें कार्यक्रम में थी उपस्थित
5 मार्च 2019, JTN, अभातेममं द्वारा निर्देशित प्रबुद्ध महिला शिखर सम्मेलन का आयोजन तेममं जयपुर शहर द्वारा अणुविभा के महाप्रज्ञ सभागार में शासन स्तम्भ मंत्री मुनि सुमेरमल जी स्वामी लाडनूं एवं ज्ञानशाला के  आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री उदितकुमार जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि आदर्शनगर के विधायक श्री रफीक खान,कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता श्रीमती अर्चना शर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल थे। अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती कुमुद कच्छारा, महामंत्री श्रीमती नीलम सेठिया,अभातेमम ट्रस्टी, सदस्य के अलावा अनेकों प्रबुद्ध गणमान्य महिलायें उपस्थित रही।
शासन स्तंभ मंत्री मुनिश्री ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि समाज में पुरुष और महिला दोनों रथ के दो पहियों के समान समान महत्व रखते हैं। यदि रथ का एक पहिया भी फिक्स ना हो तो रथ गति से आगे नहीं बढ़ सकता। ऐसे ही जिस समाज में पुरुष और स्त्री वर्ग समान रूप से विकास कर रहे हो वह समाज परिवार और देश प्रगति की दिशा में आगे बढ़ सकता है। आचार्य श्री तुलसी ने महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से क्रांतिकारी प्रयास किए थे जिनके फलस्वरूप आज हम तेरापंथ धर्म संघ में महिलाओं को इतना विकास करते हुए देख रहे हैं। महिलाएं स्वतंत्रता के साथ जीवन में स्वच्छंदता न लाएं। जहां पर मर्यादाए परंपरा के अनुसार चलते हैं वहां किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती विकास के नए आयाम खुलते जाते हैं। महिला यह संकल्प ले कि मैं भी प्रत्येक महीने किसी एक बहन को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगी।

मुनिश्री उदितकुमार जी ने कैसे निभाएं अपना दायित्व विषय पर महिलाओं को प्रेरणा दी। मुनिश्री पुलकित कुमार जी गीत के माध्यम से प्रेरणा दी।
अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती कुमुद कच्छारा ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए अभातेममं द्वारा किये गए कार्य व करणीय कार्य के बारे में विस्तार से बताया।
तेममं अध्यक्षा श्रीमती मधु श्यामसुखा ने सभी का स्वागत अभिनंदन वक्तव्य रखा। प्रेरणा पुरस्कार श्रीमती अर्चना सुराणा (डायरेक्टर ऑफ आर्च इंस्टिट्यूट) और विशिष्ट पुरस्कार श्रीमती भारतीसिंह चौहान (इंडियन गोल्ड मेडलिस्ट) व रिचा गौड़ (अंतराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट) को दिया गया।
सामूहिक चर्चा के कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना सुराणा, कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती विधा जैन,
पूर्व प्रचार्य आर.पी.जैन, आई.ए. एस.आफीसर भारती चौहान, श्रीमती सूरज बरड़िया की सहभागिता रही। समूह चर्चा का संचालन श्रीमती संस्कृति भंडारी ने किया।

अलग अलग समूह बनाकर सशक्त नारी विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसकी निर्णायक श्रीमती रीना साहनी व श्रीमती मंजू शर्मा एम.डी.रहे। इस कार्यक्रम में वेस्टर्न रेलवे की श्रीमती निष्ठा पूरी ने अपने विचार रखे। उनको सम्मानित किया गया। चर्चा में सम्मलित सभी महिला समूहों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात लघु-नाटिका व संकल्प हो सत्यम,शिवम,सुंदरम गीतिका की मनमोहक प्रस्तुति हुई।कन्या सुरक्षा पर बनी सी.डी.का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती बच्छावत का सम्मान किया गया।
मानसरोवर स्थित नाहटा पेट्रोल पंप पर कन्या सुरक्षा सर्किल का उदघाटन राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती कुमुद कच्छारा, श्री शुभकरण नाहटा, श्री कमल नाहटा व तेममं बहिनों की उपस्थिति में किया गया।

Post a Comment

0 Comments