Top Ads

राजाजी का करेड़ा में मुमुक्षु धीरज मंगल भावना समारोह

7 अप्रैल 2019 राजाजी का करेड़ा, JTN, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में मुमुक्षु धीरज का मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया। निवास स्थान से वरगोडा सदर बाजार होते हुए तेरापंथ भवन पहुँचा।
ज्ञातव्य रहे परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कन्याकुमारी में बैंगलोर प्रवास के समय भिक्षुधाम में 3 जुलाई को मुमुक्षु श्री धीरज दक को दीक्षा का आदेश प्रदान किया है।
कन्या मंडल द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभा अध्यक्ष श्री भँवरलाल भलावत ने स्वागत किया। श्री कैलाश चावत ने दीक्षा की महत्ता बताई । 
मुमुक्षु धीरज दक ने अपनी वैराग्य यात्रा का वृतान्त बताया। आप ने बताया कि हमें किसी में कोई दोष नजर आये तो उस व्यक्ति को ही बताये न कि हम उसका गलत प्रचार करें। सभी को किसी एक बुरी आदत का त्याग करने की प्रेरणा दी। 
मुमुक्षु के मामा परिवार से कमला बाई भटेवरा, सुशील भटेवरा, प्राची भटेवरा ने मंगल भावना के साथ स्वागत किया। समारोह में गणपत मेड़तवाल, लीला देवी आच्छा, मनोहरलाल जी चोरड़िया, सुंदरलाल जी रांका, महावीर जी मेड़तवाल, तेरापंथ महिला मंडल, स्थानकवासी महिला मंडल, JTN प्रतिनिधि देव चावत, पूजा चावत, पूजा बनवट आदि ने मुमुक्षु के प्रति मंगल भावना समर्पित की।
सभा, तेयुप, महिला मंडल द्वारा साहित्य, साल - माला द्वारा अभिनंदन किया गया तथा चावत परिवार ने भी मुमुक्षु का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं व जैन संघ की सराहनीय उपस्थिति रही। महावीर भटेवरा (CPS ट्रेनर व मोटिवेटर) ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

Post a Comment

0 Comments