Top Ads

सरदारपुरा जोधपुर द्वारा कन्या संस्कार निर्माण शिविर

शासनश्री' साध्वी कमलप्रभा जी आदि ठाणा 7 के सान्निध्य में हुई शुरुआत

कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री सहित उपस्थित रहे विशिष्ट गणमान्य जन

आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी कमल प्रभा जी ठाणा 7 एवं समणी निर्देशिका रत्न प्रज्ञा जी आदि तीन समणी जी के सानिध्य में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के निर्देशन में तेरापंथ सभा सरदारपुरा जोधपुर द्वारा कन्या संस्कार निर्माण शिविर का आज उद्धघाटन हुआ। यह शिविर 7 जून से 11 जून तक जोधपुर में आयोजित होगा । 
कार्यक्रम की शुरुवात साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुई। मंगलाचरण शिविर कार्यकारिणी की बहनो द्वारा किया गया। शासन श्री साध्वी कमल प्रभा जी ने शिविर में आई हुई कन्याओं को संबोधित करते हुए कहा शिविर साधना में संकल्प शक्ति को मजबूती देने के लिए लगन और निरंतरता का होना अति आवयश्यक है। संकल्प शक्ति के सहारे आपका हँसता हुआ चेहरा विचारो के घनत्व को गति देता है। 
समणी निर्देशिका रत्न प्रज्ञा जी ने कहा संस्कार हमारी धरोहर है। प्रकृति,विकृति और संस्कृति ही हमारे संस्कारो को बढ़ावा देती है। 
तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज जी बेताला ने कन्याओं को संस्कार निर्माण की बातों को एक कहानी के माध्यम से बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर के महापौर घनश्याम जी ओझा ने कन्याओं को कहा संस्कार को समझना ही नही बल्कि जीवन मे उतारना भी जरूरी है। 
इस संस्कार निर्माण शिविर की क्षेत्र संयोजक तेरापंथ महासभा के क्षेत्रीय प्रभारी विजयराज जी मेहता ने शिविर की जानकारी दी। संयोजिका श्रीमती कनक बैद ने शिविर के कार्यक्रमो की जानकारी दी व अपनी टीम का परिचय करवाया। तेरापंथ सभा सरदारपुरा के अध्यक्ष माणक जी तातेड़ ने स्वागत भाषण से सभी का स्वागत किया। 
इस कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा के महामंत्री विनोद जी बैद, उपाध्यक्ष गौतम जी सालेचा, ट्रस्टी दिलीप जी सिंघवी, कार्यकारिणी सदस्य सज्जन जी बांठिया, धनराज जी ओस्तवाल, सिरियारी संस्थान के अध्यक्ष ख्याली लालजी तातेड़, अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष मर्यादा जी कोठारी, जसोल सभा के अध्यक्ष डूंगर जी सालेचा,  जोधपुर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पन्नालाल जी कागोत, मंत्री महेंद्र जी सुराना, सरदारपुरा सभा के उपाध्यक्ष निर्मल जी बैद, सरदारपुरा तेयुप के अध्यक्ष रतन जी चोपड़ा, तेयुप जोधपुर शहर के अध्यक्ष नवरतन जी चोरड़िया, अखिल भारतीय तेरापंथ महिलामंडल की कार्यकारिणी सदस्य चंद्रा जी कोठारी, जोधपुर महिलामंडल की अध्यक्ष कविता सुराना, उपाध्यक्ष बिमला बैद, परामर्शक आशा जी सिंघवी, हनुमंत राज सा मेहता आदि गण मान्य लोगो की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन तेरापंथ महिलामंडल की मंत्री मोनिका चोरड़िया व नेहा बैद ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सरदारपुरा सभा के मंत्री महावीर जी चोपड़ा ने किया।

Post a Comment

0 Comments