सेवाकार्य : ऐरोली
http://www.jainterapanthnews.in/2019/06/blog-post_98.html
अनाथालय में आवश्यक सामग्री एवं अल्प आहार वितरण
तेरापंथ युवक ट्रस्ट ऐरोली द्वारा आज दीघा स्थित अनाथालय में बच्चों को दैनिक जरूरत की वस्तुएं एवं अल्प आहार वितरण किया गया
तेरापंथ युवक परिषद एरोली के अध्यक्ष श्री राकेश डूंगरवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आज दिघा में संपन्न हुआ
तेरापंथ युवक परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण योगदान दिया एवं सभी बच्चों को जरूरी सामग्री एवं अल्पाहार वितरण किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद एरोली के निवर्तमान अध्यक्ष श्री देवेंद्र बोहरा उपाध्यक्ष महावीर दुग्गड मंत्री धीरज बोहरा संगठन मंत्री मुकेश बेताला कोषाध्यक्ष गौतम चंडालिया एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
Leave your valuable comments about this here :