साध्वीश्री की बैकुंठी यात्रा 12 जून, 2019 को वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र, से प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी

राजलदेसर वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र में विराजित वयोवृद्ध साध्वी लघिमाश्री जी का 72 वर्ष की अवस्था में मंगलवार दिनांक 11 जून, 2019 को प्रातः 10:30 बजे देवलोक गमन हो गया ।
साध्वीश्री जी का जन्म वि. सं. 2005 में सरदारशहर के बैद परिवार में हुआ था। साध्वी सुमतिश्री जी, साध्वी सुधाश्री जी सहित तीन बहने धर्म संघ में दीक्षित थीं ।
आपकी दीक्षा आचार्य श्री तुलसी के करकमलों से वि. सं. 2029 में हुई थी । लम्बे समय से स्वास्थ्य की अनुकूलता नहीं होने के करण आप राजलदेसर वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र में विराज रहे थे। यह एक संयोग है कि साध्वी सुमतिश्री जी एवं साध्वी सुधाश्री जी का भी राजलदेसर वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र में साधनारत रहते हुए देवलोक गमन हुआ था ।
साध्वीश्री जी संयम के प्रति बेहद सजग, जागरूक साध्वी थी। आपका सबके प्रति विनम्रता भरा व्यवहार था ।
साध्वीश्री की बैकुंठी यात्रा दिनांक 12 जून, 2019 बुधवार को वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र, राजलदेसर से प्रातः 8:00 बजे प्रारम्भ होगी ।
साध्वीश्री जी का जन्म वि. सं. 2005 में सरदारशहर के बैद परिवार में हुआ था। साध्वी सुमतिश्री जी, साध्वी सुधाश्री जी सहित तीन बहने धर्म संघ में दीक्षित थीं ।
आपकी दीक्षा आचार्य श्री तुलसी के करकमलों से वि. सं. 2029 में हुई थी । लम्बे समय से स्वास्थ्य की अनुकूलता नहीं होने के करण आप राजलदेसर वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र में विराज रहे थे। यह एक संयोग है कि साध्वी सुमतिश्री जी एवं साध्वी सुधाश्री जी का भी राजलदेसर वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र में साधनारत रहते हुए देवलोक गमन हुआ था ।
साध्वीश्री जी संयम के प्रति बेहद सजग, जागरूक साध्वी थी। आपका सबके प्रति विनम्रता भरा व्यवहार था ।
साध्वीश्री की बैकुंठी यात्रा दिनांक 12 जून, 2019 बुधवार को वृद्ध साध्वी सेवाकेंद्र, राजलदेसर से प्रातः 8:00 बजे प्रारम्भ होगी ।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :