वर्ष 2019-20 के लिए श्री महावीर देरासरिया तेयुप मैसूर के अध्यक्ष मनोनीत
अभातेयुप संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत की सहज उपस्थिति प्राप्त
09 जून 2019 । मैसूर । तेरापंथ युवक परिषद, मैसूर की वार्षिक साधारण सभा अध्यक्ष श्री मुकेश गुगलिया की अध्यक्षता में स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित हुई। कार्यक्रम में अखिल भारतिय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री पवन मांडोत की विशेष उपस्थिति रही। सर्वप्रथम श्री अशोक बुरड़ द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विजय गीत का सामूहिक संगान हुआ। अध्यक्ष श्री मुकेश गुगलिया ने सभी का स्वागत किया।
श्री पवन मांडोत द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। श्री पवन मांडोत ने तेरापंथ युवक परिषद, मैसूर एवं सम्पूर्ण तेरापंथ समाज मैसूर बहुत ही सक्षम है। पूज्यप्रवर के बैंगलोर चातुर्मास के दौरान सम्पूर्ण श्रावक समाज को चातुर्मास स्थल पर विभिन्न कार्यो में अपना सहयोग देकर पूज्यप्रवर की सेवा उपासना का लाभ लेना है।
कोषाध्यक्ष श्री महावीर देरासरिया (KRD) ने तेयुप एवं ATDC सहप्रभारी श्री सेजल कोठारी ने ATDC के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर लिया गया। तत्पश्चात मंत्री श्री प्रमोद मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभा उपाध्यक्ष श्री अमरचंद दक, मंत्री श्री विनोद बुरड़, श्री सुरेश पितलिया ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।
चुनाव अधिकारी के रूप में श्री अमरचंद दक एवं श्री सुरेश पितलिया को नियुक्त किया गया। आपने सर्वप्रथम वर्तमान कार्यकारिणी को निरस्त कर चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। तत्पश्चात श्री महावीर देरासरिया को सर्वसम्मति से वर्ष 2019-20 के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सदन ने ॐ अर्हम के घोष द्वारा स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री महावीर देरासरिया ने अपने प्रथम वक्तव्य में पूज्य प्रवर के आगामी मैसूर प्रवास के लिए युवाओं और किशोरों को तन-मन-धन से आगे बढ़कर सेवा उपासना और आध्यात्मिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पूज्यप्रवर के प्रवास एवं आगामी कार्यकाल के लिए सदन से सुझाव आमंत्रित किए गए। जिसमे श्री अशोक बुरड़, श्री नेमीचंद बडोला, श्री अमरचंद दक, श्री सेजल कोठारी ने अपनी भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री पंकज कावड़िया ने किया। इस अवसर पर तेयुप एवं किशोर मंडल के साथी उपस्थित रहे।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :