Top Ads

तेयुप साउथ कोलकाता का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

संगठन समाचार : साउथ कोलकाता

तेरापंथ युवक परिषद ,साउथ कोलकाता का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन सत्र २०१८-१९ की साधारण सभा के रूप में अध्यक्ष श्री मनीष सेठिया की अध्यक्षता में दिनांक ३१ मई २०१९ तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। 
सर्वप्रथम सभी ने सामूहिक मंगलाचरण का संगान किया । तत्पश्चात विजय गीत का संगान परिषद् के सदस्यों द्वारा किया गया । श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन परिषद् के परामर्शक श्री भूपेंद्र कुमार दुगड़ ने किया। मंत्री श्री मनोज नाहाटा ने गत साधारण सभा की कार्यवाही का वाचन किया। अध्यक्ष श्री मनीष सेठिया ने अपने वक्तव्य पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों, अपनी टीम और सदस्यों का स्वागत किया और अपने कार्यकाल में हुए सभी कार्यक्रमों में सभी सदस्यों की सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया ।
मंत्री श्री मनोज नाहटा ने सत्र के प्रतिवेदन को सदन के सम्मुख रखा जिसे सभी ने ॐ अर्हम की ध्वनि के साथ पारित किया। कोषाध्यक्ष श्री गौरव मालु ने २०१८-१९ के खाता पत्र की प्रस्तुति की जिसे भी सर्व सम्मति से पारित किया गया।
आगामी सत्र हेतु एम् एम् चोपड़ा & co  को पुन अंकेक्षक नियुक्त किया गया 
अध्यक्ष श्री मनीष सेठिया ने कार्यकाल में योगदान हेतु सभी पदाधिकारियों, कार्य समिति सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों का प्रतिक चिन्ह से आभार किया।
तत्पश्चात चुनाव अधिकारी श्री सुरेंद्र बोरड़ ने २०१९-२० हेतु श्री अरविंद डागा को अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से  निर्वाचित होने की घोषणा की । इस घोषणा के होते ही उपस्थित सभी ने शंख की ध्वनि,ओम् अर्हम की गूँज से नये अध्यक्ष का ज़ोर शोर से स्वागत किया
साउथ कोलकाता सभा अध्यक्ष श्री विजय सिंह चोरडिया, मंत्री श्री जीवराज सेठिया, सहमंत्री श्री कमल कोचर, परिषद् परामर्शक श्री भूपेंद्र कुमार दुगड़ ने नए अध्यक्ष को सफलतम कार्यकाल हेतु अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित की।
नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अरविन्द डागा का परिषद् के सदस्यों द्वारा साफा पहना कर अभिनन्दन किया गया एवम श्री डागा की बहन द्वारा तिलक किया गया 
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अरविन्द डागा ने इस नयी जिम्मेदारी हेतु सभी से आशीर्वाद और सहयोग की कामना करते हुए कहा की अध्यक्ष तो एक व्यवस्था है हम सब को साथ मिल कर परिषद् को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना है
निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष सेठिया एवं उनकी टीम द्वारा नए अध्यक्ष को दस्तावेजों की सुपुर्दगी की गयी
अधिवेशन में परिषद् सदस्यों के साथ साथ विशिष्ट जन - जय तुलसी फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी श्री तुलसी कुमार दुगड़, महामंत्री श्री सुरेंद्र बोरड़ , साउथ सभा अध्यक्ष श्री विजय सिंह चोरडिया , मंत्री जीवराज सेठिया, सहमंत्री द्वय श्री कमल कोचर एवं श्री शैलेन्द्र बोरड़ , परिषद् के परामर्शक श्री भूपेंद्र कुमार दुगड़ सहित अन्य विशेष आमंत्रित जन भी उपस्थित थे
आभार ज्ञापन परिषद् के सहमंत्री श्री सिद्धार्थ बैद ने किया  
कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था श्री मनीष सेठिया द्वारा की गयी।

Post a Comment

0 Comments