Top Ads

उपासक सेमिनार का हुआ बैंगलुरू में भव्य शुभारंभ

संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में उपासक सेमिनार का भव्य शुभारंभ बैंगलुरू में उपासक श्रेणी के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेश कुमार जी की सन्निधि में हुआ। 
उपासक श्रेणी के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेश कुमार जी ने उपासक - उपासिकाओं को संबोधित किया। सेमिनार में मुनि श्री अक्षय कुमार जी, मुनि श्री ध्रुवकुमार जी, मुनि श्री सत्य कुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल गिडिया, आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री मूलचंद नाहर, महामंत्री श्री दीपचंद नाहर, उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक उपासक श्री डालमचंद नौलखा, राष्ट्रीय सहसंयोजक उपासक श्री सूर्यप्रकाश सामसुखा, उपासक श्री निर्मल नौलखा की गरिमामयी उपस्थिति थी।
श्री मूलचंद नाहर व श्री दीपचंद नाहर ने स्वागत वक्तव्य दिया एवं संपूर्ण उपासक श्रेणी का स्वागत करते हुए व्यवस्था समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। सेमिनार में अच्छी संख्या में उपासक - उपासिका उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments