Top Ads

जैन तेरापंथ समाज की सुमित्रादेवी बनी बालोतरा नगरपालिका सभापति

बालोतरा नगरपालिका के गठन के बाद 70 साल के कार्यकाल में इस बार दूसरी बार महिला शहर की प्रमुख बनी। और दोनों बार तेरापंथ समाज की। इससे पूर्व 2003 में तेरापंथ समाज की प्रभाजी सिंघवी प्रथम महिला सभापति रह चुकी हैं।
हाल में सम्पन्न हुए नगरपालिका चुनाव जिसमें हमारे जैन तेरापंथ समाज की श्रीमती सुमित्रादेवी धर्मपत्नी सुरेशजी वैदमुथा सभापति बने। 48 वर्षीय श्रीमती वैदमुथा समणी संचितप्रज्ञाजी के संसार पक्षीय भाभीसा है। नगरपालिका में सभापति पद पर तेरापंथ समाज के व्यक्तित्व का शामिल होना हम सब के गौरव की बात है ।
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ परिवार की और से आपको बहुत बहुत बधाई ।

जैन तेरापंथ समाज की सुमित्रादेवी बनी बालोतरा नगरपालिका सभापति

Post a Comment

0 Comments