समाचार संप्रेषण में बनी रहे प्रमाणिकता - आचार्य श्री महाश्रमण जी
ABTYP JTN Excel Conclave : चतुर्थ राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन
Team ABTYP JTN in the Pious Presence of His Holiness Acharya Shri Mahashraman ji Feeling Blessed |
7, 8 नवंबर 2019, बेंगलौर, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ के चतुर्थ राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन "ABTYP JTN Excel Conclave" का आयोजन हुआ ।
देश-विदेश से प्रतिनिधि सम्मेलन में सहभागी बनें JTN प्रतिनिधियों को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए परम् पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने फरमाया कि JTN समाचार संप्रेषणशीलता को पुष्ट बनाता रहें।
जीवन में प्रामाणिकता का महत्व होता है और मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले सभी व्यक्तियों को न्यूज़ की प्रामाणिकता को ध्यान में रखकर उसको प्रसारित करना चाहिए। आचार्य प्रवर ने समाचारों को तीन प्रकार के - उपयोगी, अनुपयोगी और दुरुपयोगी बताते हुए कहा कि दुरुपयोगी समाचार तो किसी भी हालत में प्रसारित नहीं करना चाहिए । अनुपयोगी से संभवत: बचना चाहिए । केवल उसी समाचार को प्रसारित करना चाहिए जो सभी के लिए उपयोगी और हितकर हो । कोई भी समाचार प्रसारित करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की अवश्य जानकारी कर लेने की प्रेरणा दी ।
इससे पूर्व, कार्यकारी संपादक श्री धर्मेंद्र डाकलिया ने JTN की गति प्रगति के बारे में जानकारी श्रीचरणों में निवेदित की एवं JTN महिला प्रतिनिधि गण द्वारा सुमधुर गीत का संगान किया गया ।
प्रथम दिवस : सम्बोधि सभागार में आयोजित सम्मेलन के प्रथम दिवस का शुभारंभ नमस्कार महामंत्रोच्चार के द्वारा हुआ । श्रावकनिष्ठा पत्र का वाचन सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने किया एवं सम्मेलन के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की । JTN महिला प्रतिनिधिगण द्वारा मंगलाचरण किया गया। कार्यकारी संपादक श्री धर्मेंद्र डाकलिया एवं सम्मेलन संयोजक श्री नवनीत मुथा ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया।
अभातेयुप के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेशकुमारजी ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा- संघीय
Muni Shri Yogesh Kumar, Muni Shri Naykumar Ji Provided Spiritual Guidance to Team ABTYP JTN in Excel Conclave |
सूचनाओं के प्रसारण में JTN विशेष भूमिका निभा रहा है। जहां एक ओर सोशल मीडिया को समय की बर्बादी आदि से जोड़कर बुरा बताया जाता है, वही JTN ने सोशल मीडिया का सम्यक उपयोग करते हुए अनुशासन का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मुनि श्री नयकुमारजी ने कहा- JTN के कार्यकर्ताओं की जो सक्रियता दिखती है वह सराहनीय है। हमने विहार के दौरान अनुभव किया कि JTN सिर्फ बड़े शहरों ही नहीं अपितु छोटे छोटे कस्बों तक संघीय समाचारों को पहुंचा रहा है। उन्होंने संभागियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि- मंजिल तक पहुंचने के लिए लक्ष्य, उत्साह, आशा और लगन का होना जरूरी है।
President of ABTYP Shri Vimal Kataria Motivates the participant in ABTYP JTN Excel Conclave |
अभातेयुप अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा- संगठन में दिल से जुड़ना होता है
, दिमाग से नहीं। जो सच के साथ होता है, संगठन के साथ होता है, उसे कोई डिगा नहीं सकता। JTN प्रतिनिधि पारिवारिक, व्यवसायिक आदि जिम्मेदारियों में व्यस्त होने के बावजूद 24×7 संघीय समाचारों के संप्रेषण कार्य मे सतत जागरूक मुस्तैद रहते है।
अभातेयुप महामंत्री श्री संदीप कोठारी, श्री श्रीचंद दुगड़, सम्मेलन के प्रायोजक महासभा उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल गिडिया आदि ने प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया । सहसंपादक श्री समकित पारीख ने सत्र का संचालन करते हुए JTN की गति प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सम्मेलन सहसंयोजक श्री अभिषेक कावड़िया ने आभार ज्ञापन किया।
प्रशिक्षण सत्र में न्यूज़ 18 डिजिटल के एडिटर श्री रोहित वत्स एवं श्री किरण के.एस. ने संभागी प्रतिनिधियों को मीडिया के विषय में प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया । JTN के सह संपादक श्री पंकज दूधोडिया ने अपने विचार व्यक्त किए । JTN पूर्व कार्यकारी संपादक श्री संजय वैदमेहता ने शुभकामना स्वर प्रस्तुत किए। प्रशिक्षकों का मेमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। सत्रों का कुशल संचालन सम्मेलन सहसंयोजक श्रीमती बिंदु रायसोनी एवं श्री मनीष जैन ने किया । आभार ज्ञापन श्री रवि सामरा ने किया।
मन की बात सत्र में उपस्थित संभागियों ने JTN के विकास हेतु अपने अपने चिंतन प्रस्तुत किए। सत्र का संचालन श्रीमती पुष्पा कटारिया ने किया।
द्वितीय दिवस : संघ के प्रति हमारा दायित्व विषय पर श्री हिरालाल मालू ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जो संघ के प्रति अपना दायित्व निभाता है, वह कर्मों की निर्जरा करता है । संघ के कार्यकर्ता एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखें और अच्छा कार्य करने वालों की पीठ जरूर थप-थपाएँ । अभातेयुप सहमंत्री श्री अभिनंदन नाहटा, आ.म.चा. प्र.व्य. समिति के महामंत्री श्री दीपचंद नाहर एवं प्रायोजक परिवार से श्री प्रकाश कुण्डलिया ने शुभकामना स्वर प्रस्तुत किए । JTN के सह संपादक श्री पंकज दूधोडिया ने अपने विचार व्यक्त किए ।
Editor of ABTYP JTN Dharmendra Daklia in the Pious Presence of His Holiness Aacharya Mahashraman |
प्रशिक्षण सत्र में आजतक के सीनियर सब एडिटर श्री हिमांशु कोठारी ने Effective Use of Online Media विषय पर प्रभावी प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षक एवं प्रायोजक परिवार का मोमेंट भेंट कर सम्मान किया गया । सत्र का कुशल संचालन सुश्री शालू चोपड़ा ने किया एवं आभार ज्ञापन श्री संजय बांठिया ने किया ।
समापन सत्र में संभागी प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सुझावों एवं जिज्ञासाओं को अभातेयुप अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने समाहित किया । संपादन मंडल सदस्यों व सभी संभागी प्रतिनिधियों को अभातेयुप द्वारा पुरस्कृत किया गया । आभार ज्ञापन श्री नवनीत मूथा ने किया । नए संकल्पों एवं नई उम्मीदों के साथ ABTYP JTN Excel Conclave सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
Shri Vimal Kataria, President ABTYP - Addressing ABTYP JTN Team |
Shri Sandeep Kothari Addressing Team ABTYP JTN |
Shrichand Ji Dugar Best wishes for ABTYP JTN Team |
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने सभी सम्भागी प्रतिनिधिओं का किया सम्मान |
Team ABTYP JTN at Excel Conclave 2019 Bangalore |
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :