Top Ads

आदमी के जीवन मे अच्छाइयों का प्रवास होना चाहिए - आचार्य श्री महाश्रमण

12 दिसम्बर 2019, JTN, आदमी के जीवन में अच्छाइयों का प्रवास होना चाहिए । हमारा जीवन एक प्रकार का एक मकान है, स्थान है, आदमी इस मकान में निवास करता है । मकान में कूड़ा-करकट भी रह सकता है, मकान में फुल आदि भी निवास कर सकता है । मकान में निवास किसका हो रहा है, यह एक महत्वपूर्ण चिन्तन का,ध्यान का विषय बनता है । पूज्य आचार्य प्रवर ने राजा और राजकुमारों के कथानक के माध्यम से जीवन को सदैव ज्ञान एवं सदाचार से प्रकाशित करने की प्रेरणा दी ।
कडोर के स्थानीय लोगों को अहिंसा यात्रा एवं अहिंसा यात्रा के दरम्यान दिलाए जाने वाले संकल्पों की जानकारी देते हुए पूज्य प्रवर ने अहिंसा यात्रा के संकल्पों को ग्रहण करने की प्रेरणा दी । कडूर की जनता ने पूज्य प्रवर की प्रेरणा पा अहिंसा यात्रा के संकल्पों को स्वीकार किया । पूज्य आचार्य प्रवर ने सभी से इन संकल्पों को पूर्णतया पालन करने का आह्वान किया ।

Post a Comment

0 Comments