Top Ads

पूरे विश्व में "विश्वशांति एवं एकता हेतु मनाया गया जैन सामायिक फेस्टिवल"

भौतिक युग में आध्यात्मिक क्रांति : प्रतिवर्ष आयोजित होगा जैन सामायिक फेस्टिवल

Jain Samayik Festival - H.H.Aacharya Shri Mahashraman Ji
परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन प्रेरणा से जैन तेरापंथ धर्मसंघ के युवाओं का संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा नववर्ष 2020 के प्रथम रविवार को पूरे विश्व में जैन सामायिक फेस्टिवल के रूप में मनाया गया । 

अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी ने जैन सामायिक फेस्टिवल के आयोजन को मिली भव्य सफलता हेतु जैन धर्म के महान आचार्यों, साधु-साध्वी जी भगवंतों के प्रति कृतज्ञता प्रेषित करते हुए कहा कि उन्हीं के आशिर्वाद एवं प्रेरणा की बदौलत बड़ी संख्या में लोग समता की साधना - सामायिक आराधना करने पूरे विश्व में एक समय पर एकत्रित हुए । 

भौतिक युग में आध्यात्मिक क्रांति हेतु अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी ने युवा शक्ति के समक्ष प्रतिवर्ष प्रथम रविवार को संपूर्ण जैन समाज के सहयोग के साथ जैन सामायिक फेस्टिवल के रूप में मनाने का आह्वान किया ।

आपने जैनधर्म के विभिन्न संगठनों श्री ऑल इंडिया श्वे. स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, अखिल भारतीय खतरगच्छ युवा परिषद, अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल, अखिल भारतीय श्री जैन रत्न युवक परिषद, तपागच्छीय प्रवर समिति (कार्यवाहक), अखिल भारतीय पुलक चेतना मंच, राष्ट्रीय जैन जागृति महिला पुलक मंच, श्री अ.भा साधुमार्गी शांत क्रांति जैन युवा संघ, भारतीय जैन संगठना, भारत जैन महामंडल, श्री दिगंबर जैन महासमिति, JAINA - Federation of Jain Associations in North America आदि द्वारा जैन सामायिक फेस्टिवल में एकता एवं विश्वशांति हेतु प्रदान किए गए सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया ।

अभातेयुप के महामंत्री श्री मनीष दफ्तरी ने कहा कि जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम में लाखों की संख्या में उपस्थित होकर श्रावक समाज ने सामायिक आराधना की । तेरापंथ धर्मसंघ के युवा संगठन अभातेयुप की 346 शाखा एवं तेरापंथ धर्मसंघ की विभिन्न संघीय संस्थाओं तेरापंथी महासभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल आदि सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में कर्नाटक के सिंधनुर क्षेत्र में जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन हुआ ।

अभातेयुप के मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ न्यूज़ द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक विदेश में 85 से अधिक सेंटर्स एवं पूरे भारत में 1100 से अधिक सेंटर्स पर सामायिक करने श्रावक समाज उपस्थित रहा ।
Jain Samayik Festival - by ABTYP

Jain Samayik Festival - by ABTYP



Post a Comment

0 Comments