Top Ads

156 वें मर्यादा महोत्सव का प्रथम दिवस

156 वें मर्यादा महोत्सव से पूर्व अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज परिवार को प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यशाला एवं लाइव रिपोर्टिंग हेतु परम् पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी अपने मुखारविंद से फरमाया मंगलपाठ
●जेटीएन प्रतिनिधि धर्म संघ की निष्ठा से कार्य करने वाले सक्षम प्रतिनिधि : मुनि श्री जिनेश कुमार जी
●प्रतिनिधि आपस में सौहार्दपूर्ण भावना से कार्य करे, संघ सेवा में सलग्न बने रहे : मुनि श्री योगेश कुमार जी
●गुरुदेव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने वाले दूत हैं अभातेयुप जेटीएन प्रतिनिधि : मुनि श्री परमानंद जी
पूज्य प्रवर द्वारा नमस्कार महामन्त्र के उच्चारण के साथ हुबली धरा पर 156 वें मर्यादा महोत्सव का हुआ भव्य आगाज
पूज्य प्रवर द्वारा मर्यादा पत्र की स्थापना के साथ मर्यादा महोत्सव शुभारम्भ की घोषणा के साथ वि. सं. 2076 के त्रिदिवसीय मर्यादा महोत्सव आयोजन हुआ प्रारम्भ
संघ घोष के साथ हुआ मर्यादा गीत का संगान
मर्यादा महोत्सव हुबली 2020
उपासक श्रेणी द्वारा गीत की प्रस्तुति
मर्यादा महोत्सव हुबली 2020
उपासिका श्रेणी द्वारा गीत की प्रस्तुति
महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में मर्यादा महोत्सव के प्रथम दिवस पर उपस्थित चतुर्विध धर्मसंघ
मर्यादा महोत्सव हुबली 2020
मुमुक्षु श्रेणी द्वारा गीत की प्रस्तुति

●मर्यादा महोत्सव के प्रथम दिन पुज्य प्रवर की अमृतवाणी सुनने उमड़ा जनसैलाब
●हजारो की संख्या में उपस्थित

●श्रावक समाज अनुपम नजारा, अदभुत दृश्य
तेरापंथ धर्मसंघ के महाकुंभ 156वें मर्यादा महोत्सव के अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में देशभर से समागत श्रद्धालु श्रावक-श्राविका समुदाय
तेरापंथ धर्मसंघ के महाकुंभ 156वें मर्यादा महोत्सव

मुख्य नियोजिका विश्रुत विभा जी का सेवा पर ओजस्वी वक्तव्य
तेरापंथ धर्मसंघ के महाकुंभ 156वें मर्यादा महोत्सव के अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी के भेंट करने उपस्थित हुए योगऋषि बाबा रामदेव जी
साध्वी समुदाय की ओर से शासन श्री साध्वी जिनप्रभा जी द्वारा सेवा केंद्र की नियुक्ति के लिए निवेदन
जैन विश्व भारती द्वारा प्रकाशित जय तिथि पत्रक, शासन समुद्र, तीन बातें ज्ञान की, जैन विद्या विज्ञ डायरेक्टरी, Journey of Spiritual Height आदि पुस्तकों के लोकार्पण के साथ ही मित्र परिषद, कोलकाता द्वारा प्रकशित तिथि पत्रक का हुआ लोकार्पण
मर्यादा महोत्सव के प्रथम दिवस साधु साध्वी वृंद द्वारा सेवा केंद्र में सेवा हेतु गुरुदेव से प्रार्थना
मुनि श्री कुमार श्रमण जी एवं साध्वी श्री जिनप्रभा जी ने पूज्य प्रवर से किया निवेदन
अद्वितीय है तेरापंथ धर्म संघ में सेवा भावना मुनि कुमार श्रमण जी
156वें मर्यादा महोत्सव प्रथम दिवस की लाइव अपडेट - हुबली से
हुब्बल्ली - 156 वें मर्यादा महोत्सव के प्रथम दिवस पर परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमण जी द्वारा सेवा केंद्रों की की घोषणा
संतो के सेवा केंद्र
लाडनूं :- मुनि सुमतिकुमार जी
छापर :- मुनि सुविधि कुमार जी
सतियों के सेवा केंद्र
लाडनूं :- साध्वी संयमश्रीजी और साध्वी प्रशन्नयशाजी
गंगाशहर :- साध्वी बसंतप्रभाजी और साध्वी प्रतिभाश्रीजी
बीदासर :- साध्वी संघप्रभाजी और साध्वी मंजुयशाजी
श्रीडूंगरगढ़ :- साध्वी कनकरेखाजी और साध्वी  सुरजप्रभा जी
उपसेवा केंद्र हिसार :- साध्वी कुन्थश्री जी
योगगुरु बाबा रामदेव की 156 वें मर्यादा महोत्सव के अवसर पर भावाभिव्यक्ति
आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन कर, सान्निध्य पाकर हम अभिभूत है - योग गुरु बाबा रामदेव जी
156वें मर्यादा महोत्सव प्रथम दिवस की लाइव अपडेट - हुबली से
पूज्य प्रवर के सानिध्य में रायपूर संघ द्वारा
मर्यादा महोत्सव, 2021 के लोगों अनावरण
156वें मर्यादा महोत्सव प्रथम दिवस की लाइव अपडेट - हुबली से
मर्यादा महोत्सव के अवसर पर ABTYP JTN परिवार को पूज्य प्रवर ने प्रदान करवाया आशिर्वाद
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी, महामंत्री श्री मनीष दफ्तरी JTN का. संपादक श्री धर्मेंद्र डाकलिया, सह संपादक श्री समकित पारिख सहित JTN टीम रही उपस्थित

Post a Comment

0 Comments