Top Ads

महाराष्ट्र राज्य स्तरीय नागरिक अभिनंदन समारोह 26 फरवरी 2020 को महालक्ष्मी मंदिर की पवित्र धरा कोल्हापुर में

महाराष्ट्र की उर्वरधरा पर महातपस्वी का महापदार्पण
अगले तीन महीने तक अहिंसा यात्रा महाराष्ट्र राज्य में

महाराष्ट्र राज्य स्तरीय नागरिक अभिनंदन समारोह 26 फरवरी 2020 को महालक्ष्मी मंदिर की पवित्र धरा कोल्हापुर में


9 नवंबर 2014 को देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले से शुरू हुई "सद्भावना, नैतिकता एवं नशामुक्ति" का संदेश देती हुए अहिंसा यात्रा भारत के 20 से अधिक राज्यों एवं नेपाल एवं भूटान की धरा पर अपना परचम फहराती हुई शौर्यभूमि महाराष्ट्र की ओर गतिमान है । 


महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर शहर में अहिंसा यात्रा का आगमन 24 फरवरी को निर्धारित है । त्रिदिवसीय कार्यक्रम में 24 तारीख को पूज्य प्रवर अपनी धवल सेना के साथ महावीर भवन, प्रतिभा नगर पधारेंगे । 
वहीं भव्य रैली के साथ दिनांक 25 फरवरी को कोल्हापुर नगर प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित होगा । 

महाराष्ट्र राज्य में करीब 3 माह के विचरण हेतु आचार्य श्री महाश्रमण जी का मंगल प्रवेश भी होगा । इसी अवसर पर महाराष्ट्र राज्य स्तरीय नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन महाश्रमण समवसरण, भक्तिपूजा नगर मंगळवार पेठ, कोल्हापुर शहर में आयोजित होगा । कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल श्री भगतसिंह जी कोश्यारी अहिंसा यात्रा के स्वागत हेतु उपस्थित रहेंगे ।

3 महीने के प्रवास के अंतर्गत परम पूज्य प्रवर अपनी धवल सेना के साथ कोल्हापुर, इचलकरंजी, जयसिंगपुर, सांगली, माधवनगर, सोलापुर, लातूर, अम्बाजोगई, औरंगाबाद, जालना , लोणार आदि क्षेत्रों का स्पर्श करते हुए हैदराबाद में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश करेंगे । 

इस त्रिमासिक प्रवास में पूज्य प्रवर के पावन सान्निध्य में महाराष्ट्र स्तरीय नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन कोल्हापुर, जैनम जयति शासनम कार्यक्रम का आयोजन इचलकरंजी, महावीर जयंती का आयोजन अम्बाजोगाई, अक्षयतृतीया पारणा महोत्सव औरंगाबाद, जन्मोत्सव, पट्टोत्सव आदि कार्यक्रम का आयोजन जालना में होना संभावित  है ।



Post a Comment

0 Comments