Top Ads

आचार्य श्री महाश्रमण ने किया 22 मार्च 5 बजे आध्यात्मिक संगान व जाप

गुरुदेव पधारे द्वार पर, बना खुशनुमा वातावरण

जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा जारी मैसेज के अनुसार भारत सरकार के आह्वान के अनुसार  सायं 5:00 बजे से पूर्व परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी आज अपने प्रवास स्थल के मुख्य द्वार पर पधारे। सम्मुखीन मैदान में अहिंसा यात्रा के सेवार्थी और स्टाफ पंक्तिबद्ध खड़े हो गए। आचार्य श्री ने ठीक 5:00 बजे से 'प्रभो तुम्हारे पावन पथ पर' गीत का संगान किया तो पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इसके साथ पूज्यप्रवर ने लगभग दो मिनट तक 'चइत्ता भारहं वासं' श्लोक का जपकर समस्त विश्व के लिए मंगल कामना की।

अहिंसा यात्रा के सेवार्थियों विभिन्न कार्यों से जुड़े स्टाफ ने घंटी,थाली बजाकर तथा ॐ अर्हम के द्वारा देश के लिए सेवा देने वालों का आभार व्यक्त किया।

     
   
           

Post a Comment

0 Comments