Top Ads

तपस्वी मुनिश्री अमीचंद जी स्वामी जीवन परिचय श्रृंखला 11

ॐ  अ .भी .रा .शि.  को .नमः

तपस्वी मुनिश्री अमीचंद जी स्वामी जीवन  परिचय
श्रृंखला ( 11 ) दिनांक 12 अप्रैल 2020

शुभ लेश्या , चढ़ते भावों में उनकी ऊधर्वारोही आत्मा तीसरे सनत कुमार कल्प में  उपेन्द्र के रूप में स्थिर हुई । उस रस -परित्यागी (जिनके जीवन भर- इक्षु उत्पादन से बने सभी मिष्ट- पदार्थों -सेलङी- वस्तुओं का त्याग था ) ने अंतिम आलोवना, आराधना, प्रतिक्रमण कर साधना संपन्न की । उस भावितात्म -अणगार ने अपना वचन निभाया । जयाचार्य के प्रत्यक्ष हुए । अपना परिचय दिया । 

 महातपस्वी मुनि श्री अमीचंद जी स्वामी के बारे में श्रीमद् जयाचार्य  श्री क्या लिखते हैं जानने के लिए अगली पोस्ट में.........
क्रमश...

👉🏻मुनि श्री सागरमल जी स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक
"जय जय जय महाराज" से साभार

 लिखने में किसी भी प्रकार की त्रुटि रही हो तो मिच्छामि दुक्कड़म🙏🏻

जैन स्मारक ' चुरू (राजस्थान) के फेसबुक पेज के जुडने के लिए लिंक का उपयोग करें |

https://www.facebook.com/groups/2088461091455165/

प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Post a Comment

0 Comments