Top Ads

तपस्वी मुनिश्री अमीचंद जी स्वामी जीवन परिचय श्रृंखला 8

ॐ  अ .भी .रा .शि.  को .नमः

तपस्वी मुनिश्री अमीचंद जी स्वामी जीवन  परिचय
श्रृंखला ( 8 ) दिनांक 9 अप्रैल 2020

यों तो कहीं भी तपस्वी अमीचंद जी की व्यवस्थित तप- तालिका नहीं मिलती । पर जब जयाचार्य 'हेम - नवरसा' जैसे ग्रंथ में 'विकट तप्त खंखर देह कीधी' - तपस्वी ने विकट तप से तपा कर शरीर को कंकाल जैसा कर दिया- लिखकर  कुछ गंभीरता की सुचना देते हुए प्रतीत होते हैं और ' तप- रूप सुधा वृष्टि बरषै ' - जिनके नभ -कूप से तप- रूप अमृत बूंदें झरती हैं '- लिखकर तो उसे और पुष्ट करते हैं । तपस्वी की तपस्याएं लोमहर्षक रही होगी।  जयाचार्य  श्री  के  शब्दों  में  -  '  घोर तप सुणी काया धड़कै ' - उनके कठोर -घोर -तप को सुनकर ही शरीर थर -थरा उठता  है पर क्या-क्या तप तपा ?  अब कहां ढूंढे  ?

 महातपस्वी मुनि श्री अमीचंद जी स्वामी के बारे में श्रीमद् जयाचार्य  श्री क्या लिखते हैं जानने के लिए अगली पोस्ट में.........
क्रमश...

👉🏻मुनि श्री सागरमल जी स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक
"जय जय जय महाराज" से साभार

 लिखने में किसी भी प्रकार की त्रुटि रही हो तो मिच्छामि दुक्कड़म🙏🏻

जैन स्मारक ' चुरू (राजस्थान) के फेसबुक पेज के जुडने के लिए लिंक का उपयोग करें |

https://www.facebook.com/groups/2088461091455165/

प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Post a Comment

2 Comments

Leave your valuable comments about this here :