Top Ads

"डॉ. चेतन सामरा" पर संपूर्ण जैन तेरापंथ समाज को है नाज़



जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के डॉ चेतन सामरा वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में भीलवाड़ा के महात्मा गाँधी चिकित्सालय में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं । यह वही चिकित्सालय है जहाँ अभी तक के सभी कोरोना पॉजिटिव केस को डॉक्टर्स की टीम ने अपने हौंसले और आत्मविश्वास के दम पर नेगेटिव कर बड़ी उपलब्धि हांसिल की है जिसकी चर्चा आज देशभर में हो रही है । यहाँ डॉ चेतन सामरा की ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड में है ।
चिताम्बा निवासी भीलवाड़ा प्रवासी डॉ. चेतन सामरा सुपुत्र श्री रोशनलाल जी सामरा ने वर्ष 2005 में बेंगलुरु मेडिकल कोलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली और वर्ष 2012 में सफदरगंज अस्पताल से रेजीडेंसी की । इसके बाद वर्ष 2015 में बडौदा मेडिकल कोलेज से फोरेंसिक मेडिसिन में एमडी की डिग्री ली । इसके बाद डॉ चेतन विगत 3 वर्षों से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय एवं भीलवाड़ा मेडिकल कोलेज में सेवाएँ दे रहे हैं । वे तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भीलवाड़ा के सदस्य के रूप में भी सेवा क्षेत्र में सक्रिय है ।
डॉ चेतन सामरा ने कोरोना की इस महामारी के समय सभी के लिए यही सन्देश दिया है कि कोरोना का सामना करने के लिए लोक डाउन ही बेस्ट वेक्सीन है ।


Post a Comment

0 Comments