Top Ads

"डॉ. संजय कोचर" पर संपूर्ण जैन तेरापंथ समाज को है नाज़


डॉक्टर संजय कोचर को ह्रदय से नमन- आज विश्व का प्रत्येक व्यक्ति दहशत में है, हर व्यक्ति इस लाईलाज बीमारी से डरा हुआ है लेकिन धरती पर मौजूद भगवान इसे ख़त्म करने के लिए अड़ा हुआ है। धरती के इस भगवान को कोटिशः नमन। 

बीकानेर में भी लगभग 20 व्यक्ति कोरोना जाँच में अभी तक पॉज़िटिव आ चुके है।

हमारे बीकानेर में क़ोरोना ट्रीटमेंट यूनिट के हैंड सेवा भावी परिवार से डॉक्टर संजय कोचर जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी टीम के साथ अग्रिम मोर्चे पर अपनी सेवाए दे रहे है । डॉक्टर कोचर मार्च माह के प्रारंभ से ही दिन रात 24 घंटे बीकानेर से क़ोरोना का ख़ात्मा करने के लिए निर्बाध रूप से अपना धर्म निभा रहे है। ऐसे महामना कर्मयोगी डॉ. संजय कोचर को ह्रदय से साधुवाद। 

बीकानेर तेरापंथ समाज सहित सकल जैन समाज भी अपने इस होनहार शक्सियत पर गर्व अनुभव करता है । डॉ संजय कोचर का बीकानेर, गंगाशहर के आस पास के क्षेत्रों में विराजित चारित्रत्माओं के चिकित्सा सेवा के कार्यों में बहुत सहयोग रहता है

Post a Comment

0 Comments