Top Ads

तपस्वी मुनि श्री भीम जी स्वामी जीवन परिचय श्रृंखला 26

ॐ  अ .भी .रा .शि.  को .नमः

तपस्वी मुनि श्री भीम जी स्वामी जीवन परिचय
श्रृंखला (26) दिनांक 15 मई 2020

सब  दुख  भंजन -भीम
     - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

भीम जी स्वामी ! मेरे मन की इच्छा पूरी करो । क्या आपने मौन ले रखा है ? अब जेज- देरी मत करो ....ज्येष्ठ भ्राता मुनि स्वरूपचंद जी स्वामी को बड़े भाई के नाते पहला सम्मान दिया । सुना है आपका दिव्य रूप देख उन्हें अपार हर्षानुभूति हुई । वह तो होनी ही थी । पर वि. सं. 1898 की चैत्र वद सातम आ गई है। पौण साल हो रहा है । क्या मेरी अभिलाषा .....बस कहने की देरी थी । अजीब सा प्रकाश फूटा । युवाचार्य जीत मुनि के लिए यह पहला पहला अवसर था । तपस्वी भीम जी स्वामी सामने खड़े थे|

" ॐ अर्हम "

महा तपस्वी मुनि श्री भीम जी स्वामी के बारे में जयाचार्य श्री आगे और क्या लिखते हैं जानने के लिए अगली पोस्ट में .......
क्रमशः.....

👉🏻मुनि श्री सागरमल जी स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक "जय जय जय महाराज" से साभार🙏🙏
लिखने में किसी भी प्रकार की त्रुटि रही हो तो मिच्छामि दुक्कड़म🙏🏻🙏🏻

जैन स्मारक ' चुरू (राजस्थान) के फेसबुक पेज के जुडने के लिए लिंक का उपयोग करें |

https://www.facebook.com/groups/2088461091455165/

प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Post a Comment

0 Comments