Top Ads

तपस्वी मुनि श्री रामसुख जी स्वामी जीवन परिचय श्रृंखला 5

ॐ  अ .भी .रा .शि.  को .नमः

तपस्वी मुनि श्री रामसुख जी स्वामी जीवन परिचय
श्रृंखला (5) दिनांक 25 मई 2020


राम -रसायण रामसुख
     - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

सूरवाल (सवाई माधोपुर ) का पोरवाल परिवार अपने आप में एक शानी था । जिस एक ही परिवार से 22 दीक्षाएं तेरापंथ- इतिहास का विशिष्ट - परिशिष्ट बनी । दीक्षाएं भी एक से एक दीपती । अंगुलियों पर गिने जैसी । जिनमें एक ही मां के चार -चार सगे भाइयों ने साधु- व्रत  लिया । एक ही दादा के पोते -पङपोते -नाती 22 व्यक्ति दीक्षित हों , आश्चर्य तो है  ही । उस समृद्ध लासानी परिवार के जन्मजात संस्कार कितने शुद्ध, सात्विक ,प्रेरक ,धर्म- प्रभावक और वैराग्यपूर्ण रहे होंगे ?

" ॐ अर्हम "

महातपस्वी मुनि श्री रामसुख जी स्वामी के तपोमय  जीवन के बारे में  और अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिये ! जीवन परिचय की क्रमबद्ध श्रंखला .......... राम- रसायण  रामसुख  !
क्रमशः.....

👉🏻शासन समुद्र " एवं "जय जय जय महाराज" पुस्तक से साभार🙏🙏
लिखने में किसी भी प्रकार की त्रुटि रही हो तो मिच्छामि दुक्कड़म🙏🏻🙏🏻

जैन स्मारक ' चुरू (राजस्थान) के फेसबुक पेज के जुडने के लिए लिंक का उपयोग करें |

https://www.facebook.com/groups/2088461091455165/

प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Post a Comment

0 Comments