Top Ads

जैन विश्व भारती लंदन द्वारा अंतरराष्ट्रीय भक्ति संध्या का आयोजन

Mahapragya's Pearls of Wisdom

अंतरराष्ट्रीय भक्ति संध्या का आयोजन


आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत 'महाप्रज्ञ पर्ल्स ऑफ विज़डम' एक अंतरराष्ट्रीय भक्ति संध्या का आयोजन समणी प्रतिभाप्रज्ञा एवं स्वर्ण प्रज्ञा के सानिध्य में हुआ।
इसमें सभी गीत आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की रचनाएं थी जिन्हें भारती सेठिया, मीनाक्षी भूतोडिया, नीलेश बाफना, यश बोथरा, ऋषि दूगड़, सोनम पीपाड़ा, संजय भाणावत, विनीता भाणावत, वैभव बाघमार, उज्जवल बालड़ ने प्रस्तुत किए। सभी कलाकारों ने स्वर साधना से इस डिजिटल भक्ति में समा बांध दिया इस कार्यक्रम में कई देशों से लगभग 2000 लोग हमारे साथ जुड़े हुए थे ।
समणी प्रतिमा प्रज्ञा ने जूम के माध्यम से जुड़े हुए श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा सर्वतोभद्र महात्मा महाप्रज्ञ की कवित्व चेतना ने जन जन तक आध्यात्मिक ऊरधारोहन कराया है उनकी चेतनादीप्त विचारों की किरणें सदैव हमारा पथ प्रशस्थ करती रहेगी ।
समणी स्वर्णप्रज्ञा स्वरचित काव्यमय  संयोजन कर भक्ति संध्या को आगे बढ़ाया ।
जैन विश्व भारती लंदन के चीफ ट्रस्टी श्री हंसु भाई बोहरा ने सभी कलाकारों का स्वागत किया । जैन वर्ल्ड पीस सेंटर लंदन की टेक्निकल टीम-शुभम शिक्षा तथा विशाल ने इसकी संयोजना में सहयोग दिया।
भक्ति संध्या में दर्शकों से गीतों के बारे  प्रश्न किए गए। जिसमें विकास बम्ब विनीता नाहटा सुमन बैद आदि ने सही जवाब दस सेकंड में दिए।
जैन विश्व भारती लंदन ने वर्चुअल सर्टिफिकेट के माध्यम से सभी गायक कलाकारों का सम्मान किया । सुनील दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया।

अंतरराष्ट्रीय भक्ति संध्या को पुनः सुनने के लिए इसे देखिए

Post a Comment

0 Comments