लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से तेरापंथ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की । आपने जैन तेरापंथ धर्मसंघ के आद्यप्रवर्तक महामना भिक्षु से महातपस्वी महाश्रमण तक की गौरवशाली आचार्य परंपरा का अभिवादन करते हुए कहा कि तेरापंथ ने सर्वकल्याण, अहिंसा एवं प्रेम को प्रोत्साहित किया है । आपने ट्वीट में आगे लिखा कि "तेरापंथ हमें शांति एवं सद्भाव के साथ आत्मावलोकन के मार्ग पर प्रशस्त करता है ।"
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने हाल ही में आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष पर संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा द्वारा आयोजित भव्य डिजिटल कार्यक्रम में भी आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के प्रति अपनी श्रद्धाशिक्त अभिव्यक्ति प्रेषित की थी ।
भारत देश की लोकसभा के अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी के प्रति हार्दिक आभार ।
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने हाल ही में आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष पर संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा द्वारा आयोजित भव्य डिजिटल कार्यक्रम में भी आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के प्रति अपनी श्रद्धाशिक्त अभिव्यक्ति प्रेषित की थी ।
भारत देश की लोकसभा के अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी के प्रति हार्दिक आभार ।
![]() |
LOKSABHA SPEAKER SHRI OM BIRLA JI TWEETED ON OCCASION OF TERAPANTH STHAPANA DIVAS |
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :