Top Ads

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अलंकरण सम्मान समारोह

हैदराबाद, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन हुआ


पूज्यप्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी की सानिध्य में अभातेयुप द्वारा युवा गौरव अलंकरण अविनाश जी नाहर, महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरस्कार अशोक जी बरमेचा, आचार्य महाश्रमण युवा व्यक्तित्व पुरस्कार मुकेश जी गुगलिया को प्रदान किया गया।

युवा गौरव अलंकरण अविनाश जी नाहर

महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरस्कार अशोक जी बरमेचा

आचार्य महाश्रमण युवा व्यक्तित्व पुरस्कार मुकेश जी गुगलिया


उन्हे मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाई श्री प्रह्लाद मोदी, अभातेयुप अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी व आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष श्री महेंद्र भंडारी ने गुरुदेव के समक्ष सम्मानित किया। समारोह में अभातेयुप अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी, महामंत्री श्री मनीष दफ्तरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित नाहटा, उपाध्यक्ष श्री महेश बाफना, सहमंत्री श्री अभिषेक पोकरणा, श्री अविनाश नाहर, श्री अशोक बरमेचा, श्री मुकेश गुगलिया व मुख्य अतिथि श्री प्रह्लाद मोदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments