दिनांक 26/12/2020, शनिवार को ZOOM DIGITAL APP पर सायं 8:30 बजे संस्कारक श्री बजरंग जैन संस्कारक श्री सुशील गुलगुलिया, संस्कारक श्री महेंद्र दुगड़, संस्कारक श्री डालम गीडिया अभातेयुप साथी श्री गौतम खाबिया का जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से अभातेयुप संस्कारक द्वय श्री लोकेश गोलछा और अभातेयुप संस्कारक श्री विजय बरमेचा ने मंगल मंत्रोचार से संपादित करवाया। श्री लोकेश गोलछा ने आशीर्वाद मंत्र के बारे में बताया।
अभातेयुप जैन संस्कार राष्ट्रीय प्रभारी श्री श्रैयाँस कोठारी ने भी जैन संस्कार विधि को जन जन की विधि बनाने के लिए सभी से आह्वान किया।
अभातेयुप जैन संस्कार के इस कार्यक्रम के संयोजक श्री संजय भंडारी एवं संतोष सेठिया ने सभी अभातेयुप सदस्यों एवं संस्कारकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
सभी साथियों ने (जिनका जन्मोत्सव था) १ वर्ष के लिए त्याग प्रत्याख्यान लेते हुए आध्यात्मिक दक्षिणा प्रदान की।
आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक जैन संस्कार विधि अभातेयुप संस्कारक श्री संतोष सेठिया ने किया।
जैन संस्कार विधि अभातेयुप राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री राकेश जी जैन जैन संस्कार विधि के महत्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक अभातेयुप संस्कारक श्री सजंय भंडारी ने किया । कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ के साथ हुआ।
यह कार्यक्रम पिछले कई सप्ताह से इसी रूप से संस्कारकों की टीम द्वारा निष्पादित किया जा रहा हैं।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :