Top Ads

अल्पसंख्यक दिवस पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने किया महासभा को सम्मानित

भारत सरकार द्वारा महासभा का सम्मान

कोरोना वायरस के संदर्भ में प्रदत्त महनीय सेवाओं का मूल्यांकन

महासभा अध्यक्ष ने कहा इसका श्रेय सभी तेरापंथी सभाओं को

18 दिसंबर 2020, भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आज अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा को कोरोना वायरस के संदर्भ में विगत समय में प्रदत्त महनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी तथा आयोग के उपाध्यक्ष श्री आतिफ रशीद ने यह सम्मान महासभा को प्रदान किया। महासभा की ओर से महासभा के उपाध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, उपाध्यक्ष श्री संजय खटेड़ तथा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुमन नाहटा ने यह सम्मान स्वीकार किया।

जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद गोयल ने परम पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों में अनंत श्रद्धायुक्त कृतज्ञभाव अर्पित करते हुए कहा-- 'यह सम्मान विषम परिस्थिति में महासभा से एफिलिएटिड देश-विदेश में फैली 611 तेरापंथी सभाओं द्वारा पीड़ित मानव जाति की सेवा हेतु किए गए अथक, उदार और निर्भीक पुरुषार्थ का ही प्रतिफल है। महासभा परिवार इस सम्मान को तेरापंथी सभाओं को समर्पित करते हुए सात्विक गौरव का अनुभव कर रहा है।'


साभार : जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा (सूचना एवं प्रसारण विभाग)

Post a Comment

0 Comments