Top Ads

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण, अभातेयुप परिवार के संग

कल्याण परिषद संयोजक, अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष, JTN प्रधान संपादक श्री संदीप कोठारी ने जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मदिवस कार्यक्रम में अपने जन्मदिन के अवसर पर वर्ष में 108 अतिरिक्त सामायिक करने हेतु संकल्प लिया

दिनांक 16/1/2021, शनिवार को ZOOM DIGITAL APP पर रात्री 9:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी, संगठन मंत्री श्री जयेश मेहता, संस्कारक श्री विनीत लुनिया, संस्कारक श्री मिश्रीमल नंगावत, संस्कारक श्री चमन जैन का जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से राष्ट्रीय प्रभारी व सहप्रभारी संस्कारकद्वय श्री श्रेयांश कोठारी व श्री राकेश जैन ने मंगल मंत्रोचार से संपादित करवाया। महामंत्री श्री मनीष दफ़्तरी ने सभी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए संस्कार विधि टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री श्रैयाँस कोठारी ने भी जैन संस्कार विधि को जन जन  की विधि बनाने के लिए सभी से आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री संजय भंडारी ने सभी अभातेयुप सदस्यों एवं संस्कारकों का स्वागत अभिनंदन किया।

अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी ने वर्ष में 108 अतरिक्त सामायिक तथा भविष्य में संस्कारक के रूप में सेवाएं देने हेतु संकल्प लिया,  संगठन मंत्री श्री जयेश मेहता ने पूरे वर्ष के लिए प्रतिदिन सामायिक का लिया संकल्प तथा सभी साथियों ने (जिनका जन्मोत्सव था) १ वर्ष के लिए त्याग प्रत्याख्यान लेते हुए आध्यात्मिक दक्षिणा  प्रदान की।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री दिनेश पोखरना, सहमंत्री श्री अनन्त बागरेचा, सहमंत्री श्री अभिषेक पोखरना , JTN सह सम्पादक श्री पंकज दुधोडिया, श्री तेजराज चोपड़ा, श्री जतन श्यामसुखा, श्री मनोज घीया, श्री तरुण भंसाली, श्री गोपाल लुणावत, श्री अभिजीत बेंगाणी, श्री महेंद्र आंचलिया, श्री स्वरूप चंद दांती, श्री अरुण गर्ग, श्री विकास जी, श्री दीपक पुगलिया, श्री पंकज सेठिया, श्री बजरंग सेठिया, श्री रूपम पटवा, श्री विजय संचेती आदि उपस्थित रहे। जैन संस्कार विधि राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री राकेश जैन ने आशीर्वाद रूपी मन्त्र का विस्तृत वर्णन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक संस्कारक श्री सजंय भंडारी ने किया। आभार ज्ञापन राज्य प्रभारी श्री मनीष मालू ने किया। जैन संस्कार विधि से यह कार्यक्रम पिछले कई सप्ताह से इसी रूप से संस्कारकों की टीम द्वारा निष्पादित किया जा रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments