Top Ads

आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में 157 वें रायपुर मर्यादा महोत्सव का द्वितीय दिवस

157वें मर्यादा महोत्सव रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रांगण में तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी का पदार्पण


 नमस्कार महामन्त्र के उच्चारण के साथ रायपुर धरा पर 157 वें मर्यादा महोत्सव द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ

 

जय जय शासन सरताज 
तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मण्डल - रायपुर द्वारा भाव पूर्ण गीतिका की प्रस्तुति


💢 157 वें मर्यादा महोत्सव के दूसरे दिवस पर साध्वीवर्या जी का प्रेरणादायक व्यक्तव्य

💠 "गुरु के प्रति सर्वात्मना समर्पण भाव हो" - "साध्वीवर्या" साध्वी श्री संबुद्धयशा जी

🌀 "साध्वीवर्या" साध्वी श्री संबुद्धयशा जी ने मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर अपनी बात महात्मा बुद्ध के दृष्टांत से प्रारम्भ की ।

💢 157 वें मर्यादा महोत्सव के दूसरे दिवस आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के पदारोहण दिवस के अवसर पर जैन विश्व भारती द्वारा अंग्रेज़ी अनुवाद की 21 पुस्तकों का लोकार्पण, पहले 6 प्रकाशित आज 15 पुस्तकों का लोकार्पण
 
जैन विश्व भारती के अध्यक्ष श्री मनोज लूणिया , अमरचंद जी लुंकड़ आदि सदस्यों द्वारा लोकार्पण एवं गुरुदेव को भेंट

जैन विश्वभारती अध्यक्ष श्री मनोज लूणिया ने दी अपने विचारों की प्रस्तुति

157 वें मर्यादा महोत्सव द्वितीय दिवस की लाइव अपडेट - रायपुर से

संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की 107 वीं वार्षिक सभा

तेरापंथी महासभा के पदाधिकारियों को पूज्यप्रवर ने सुनाया मंगलपाठ

महासभा के पदाधिकारियों ने पूज्यचरणों में प्रतिवेदन की प्रति की समर्पित


संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की 107 वीं वार्षिक साधारण सभा का शुभारंभ

तेरापंथी महासभा के पदाधिकारियों सहित सदस्य है उपस्थित






Post a Comment

0 Comments